पेप्लम कुर्ती को आप हाई-लो कट में डिजाइन में चुनकर साथ में शरारा को पेयर करें। इसके साथ वेलवेट या शिफॉन शरारा पहनें। नेकलाइन पर मिरर वर्क या सिल्वर जरी का काम कराएं।
Image credits: social media
Hindi
क्लासिक पेप्लम कुर्ती विद पैंट्स
वेलवेट पेप्लम कुर्ती में फ्रंट स्लिट या अंगरखा स्टाइल पैटर्न आप सिंपल पैंट्स के साथ वियर करें। कुर्ती पर जरी और गोटा-पट्टी का काम इसे रॉयल बनाएगा। ये शादी-फेस्टिवल के लिए बेस्ट है।
Image credits: social media
Hindi
बेल्टेड पेंप्लम वेलवेट सूट डिजाइन
आप इस तरह का हैवी एंब्रायडरी वाला बेल्टेड पेंप्लम वेलवेट सूट डिजाइन भी चुन सकती हैं। इसे स्लीवलेस या फुल-स्लीव्स के साथ डिजाइन कराएं। इसके साथ फ्लेयर्ड गरारा चुनें।
Image credits: pinterest
Hindi
फ्रॉक स्टाइल पेंप्लम कुर्ती धोती सूट
चूड़ीदार या धोती प्लाजो के साथ आप ऐसा फ्रॉक स्टाइल पेंप्लम कुर्ती पेयर करें। फॉर्मल और सेमी-फॉर्मल इवेंट्स से लेकर कॉकटेल पार्टी के लिए ये सबसे बेस्ट ऑप्शन हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
अनारकली पेप्लम वेलवेट सूट डिजाइन
पेप्लम स्टाइल में लंबी अनारकली कुर्ती के साथ आप घेरदार सलवार चुनें। दुपट्टा स्किप करके आप ऐसा अनारकली पेप्लम वेलवेट सूट डिजाइन चुनें। ये शादी या मेहंदी फंक्शन के लिए बेस्ट है।
Image credits: socia media
Hindi
पेप्लम कुर्ती विद स्कर्ट डिजाइन
पेप्लम कुर्ती और स्कर्ट का कॉम्बिनेशन कमाल का है। आप वाइन रेड या डस्की पिंक कलर में ऐसा मॉडर्न पार्टी लुक क्रिएट करा सकती हैं।