600 रु की मैक्सी ड्रेस में दिखना है कूल, Monalisa ये लुक करें ट्राय
Other Lifestyle Jan 08 2025
Author: Rupesh Sahu Image Credits:@monalisa
Hindi
आउटफिट
मोनालिसा ने ग्रीन + व्हाइट प्रिंटेड मैक्सी ड्रेस में अपना लेटेस्ट लुक दिखाया है। सर्दियों के बाद ये ड्रेस आउटिंग के लिए एकदम परफेक्ट परफेक्ट चॉइस लग रही है।
Image credits: @monalisa
Hindi
फैब्रिक पैटर्न
मैक्सी ड्रेस लाइट ब्रीज़ी फैब्रिक से बनाई हुई है, इसमें फ्लोरल प्रिंट्स नेचुरल के साथ एलिगेंट लुक दे रहे हैं।
Image credits: @monalisa
Hindi
नेकलाइन डिजाइन
नेकलाइन फ्रिल्स विद स्ट्रैप्स इस आउटफिट में डिफरेंट वाइब्स जोड़ रही हैं, जो आपको भीड़ से अलग खड़ा कर देगी।
Image credits: @monalisa
Hindi
फुटवियर
मैक्सी ड्रेस को स्लिप-ऑन सैंडल्स के साथ कैरी किया जा सकता है, मोनालिसा की तरह ये अंदाज आपको भी फ्रेश और ब्राइट बना सकता है।
Image credits: @monalisa
Hindi
मेकअप
ड्रेस को हाइलाइट करने के लिए मेकअप को मिनिमल रखा जा सकता है, मोनालिसा ने लाइट लिपस्टिक और काजल को अपने नेचुरल ग्लो के लिए इस्तेमाल करता है।
Image credits: @monalisa
Hindi
कम बजट में परफेक्ट लुक
सिंपल पोनीटेल में बालों को स्टाइल किया है, ये आपको काफी कंफर्टेबल और क्लासी बना सकता है। AJIO पर मैक्सी ड्रेस की कीमत 600 रु से 800 रु के बीच है।