Hindi

चक दे गर्ल से सीखें कैसे पहनना है ऑर्गेंजा+बनारसी साड़ी, झलकेगी रईसी

Hindi

सागरिका घाटगे के साड़ी लुक्स

बॉलीवुड एक्ट्रेस सागरिका घाटगे राजघराने से ताल्लुक रखती हैं और यह उनके पहनावे में भी नजर आता हैं। वह एलिगेंट और सोबर साड़ी पहनती हैं, जिन्हें आप भी कॉपी कर सकते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

गोल्डन ऑर्गेंजा साड़ी

सागरिका की तरह एकदम रॉयल दिखने के लिए आप गोल्डन कलर की ऑर्गेंजा या टिशू की साड़ी पहन सकती हैं। जिसमें गोल्डन कलर का ही चौड़ी बॉर्डर है।

Image credits: Instagram
Hindi

पेस्टल कलर ऑर्गेंजा साड़ी

सागरिका जैसे गोरी चिट्टी लड़कियों पर इस तरह की पेस्टल कलर की ऑर्गेंजा साड़ी भी बहुत खूबसूरत लगेगी। इसके ऊपर खूबसूरत सा हैंड वर्क किया हुआ है।

Image credits: Instagram
Hindi

येलो बनारसी साड़ी

रॉयल और क्लासी लुक के लिए आप सागरिका की तरह ब्राइट येलो कलर की बनारसी साड़ी कैरी कर सकती हैं। जिसमें गोल्डन जरी का काम किया हुआ है।

Image credits: Instagram
Hindi

फ्लोरल प्रिंट ऑर्गेंजा साड़ी

चक दे गर्ल की तरह सिंपल और क्लासी दिखने के लिए आप बेबी पिंक या ऑफ व्हाइट कलर में फ्लोरल प्रिंट ऑर्गेंजा साड़ी भी कैरी करें। इसके साथ स्लीवलेस ब्लाउज पेयर करें।

Image credits: Instagram
Hindi

प्लेन ग्रीन सिल्क साड़ी

सागरिका का यह लुक भी आप ट्राई कर सकती हैं। उन्होंने प्लेन ग्रीन कलर की सिल्क साड़ी कैरी की है। इसके साथ कंट्रास्ट में व्हाइट कलर का ब्लाउज पेयर किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

सी ब्लू ऑर्गेंजा साड़ी

छोटे-मोटे फंक्शन में आप इस तरह की सी ब्लू कलर की साड़ी भी पहन सकती हैं। जिसमें सिल्वर कलर का फ्लोरल डिजाइन दिया हुआ है। इसके साथ डायमंड नेकलेस और मांग टीका लगाएं। 

Image credits: Instagram

सांवली गर्ल पर आएगा निखार, जब पहनेंगी 'पंचायत की रिंकी'सी साड़ियां

मॉर्डन बहू की सुंदरता होगी दोगुनी, चुनें Nussrat Jahan जैसी 8 साड़ी

लोहड़ी पर फलक नाज़ की तरह दिखें स्टाइलिश, अपनाएँ ये ट्रेंडी सूट

घर को सजाने की टेंशन खत्‍म! कम रुपए में ऐसे करें होम डेकोर