Hindi

लोहड़ी पर पहनें एंब्रॉयडरी जूती, ₹500 में पैरों को मिलेगा फैशन+कंफर्ट

Hindi

लोहड़ी पर पहनें पंजाबी जूती

लोहड़ी पर अगर आप पंजाबी पटियाला सूट पहन रही है और उसके साथ फुटवियर को लेकर कन्फ्यूजन है, तो आप एंब्रॉयडरी जूती पहनकर अपने लुक को पूरा कर सकती हैं। यह जूती आपको ₹500 में मिल जाएगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

जड़ाऊ एंब्रॉयडरी जूती

लोहड़ी पर आप लाल कलर की वेलवेट की जूती पहन सकती हैं, जिसमें गोल्डन कलर का जरी वर्क किया हुआ है। इस तरह की एंब्रॉयडरी जूती आपके पैरों की खूबसूरती को बढ़ा देगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

मेहरून जूती बढ़ाएं पैरों की शान

मेहरून कलर की एंब्रॉयडरी वर्क की हुई जूती आप कंट्रास्ट में किसी भी सूट या साड़ी के साथ पहन सकती हैं। पटियाला सलवार के साथ इस तरह की जूती बहुत ही क्लासी लगेगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

हाई हील्स पंजाबी जूती

अगर आपकी हाइट कम है और लोहड़ी पर आप जूती पहनना चाहती हैं, तो इस तरह की हील्स वाली पंजाबी जूती भी पहन सकती हैं। जिसमें मोतियों का खूबसूरत वर्क किया हुआ है।

Image credits: Pinterest
Hindi

सिल्वर एंब्रॉयडरी जूती

अगर आप मल्टीपरपज जूती खरीदना चाहती हैं, तो इस तरह की ब्राउन कलर की जूती ले सकती हैं। जिसमें सिल्वर कलर का एंब्रॉयडरी वर्क किया हुआ है और पीछे लटकन लेस लगी हुई है।

Image credits: Pinterest
Hindi

ब्लैक एंब्रॉयडरी जूती

ब्लैक कलर की जूती पर गोल्डन कलर की एंब्रॉयडरी और मिरर वर्क की हुई जूती की डिजाइन भी आपके पैरों की खूबसूरती को बढ़ा देगी और ये जूती किसी भी रंग की ड्रेस पर सेट हो जाएगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

घुंघरू वाली जूती डिजाइन

अगर आप छन छन करती हुई लोहड़ी पर अपने पैरों की खूबसूरती बढ़ाना चाहती हैं, तो पायल की जगह घुंघरू और गोटा पट्टी लेस वाली जूती पहनें। ये आपके पैरों के लुक को बढ़ा देगी। 

Image credits: Pinterest

बाथरूम को ना बनाएं सुलभ शौचालय,इन 6 हैक्स से बनाएं खुशबूदार

600 रु की मैक्सी ड्रेस में दिखना है कूल, Monalisa ये लुक करें ट्राय

चक दे गर्ल से सीखें कैसे पहनना है ऑर्गेंजा +बनारसी साड़ी, झलकेगी रईसी

सांवली गर्ल पर आएगा निखार, जब पहनेंगी 'पंचायत की रिंकी'सी साड़ियां