नयनतारा की तरह चमक उठेंगी आप, जब पहनेंगी 8 ऐसी साड़ियां
Other Lifestyle Jan 08 2025
Author: Nitu Kumari Image Credits:Instagram
Hindi
ब्लू ट्रांसपेरेंट साड़ी
ब्लू कलर की ट्रांसपेरेंट साड़ी हर रंग की महिलाओं पर खूब सुंदर लगती है। नयनतारा के इस लेटेस्ट साड़ी कलेक्शन को आप अपने वार्डरोब में शामिल कर सकती हैं। 2-3 K में ये साड़ी आ जाएगी।
Image credits: Instagram
Hindi
रेड कलर की सिल्क साड़ी
गोल्डन बॉर्डर से सजी रेड सिल्क साड़ी में नयनतारा ट्रेडिशनल लुक दे रही हैं। शादी के बाद नई नवेली बहू घर के फंक्शन में इस तरह से साड़ी पहनकर रेडी हो सकती है। हर कोई तारीफ करेगा।
Image credits: Instagram
Hindi
नियॉन ग्रीन साटन साड़ी
अगर आप महफिल में थोड़ा अलग हटकर दिखना चाहती हैं तो फिर नियॉन ग्रीन साटन साड़ी चुनें। इसकी चमक के आगे सबकी चमक कम पड़ जाएगी। ब्रालेट ब्लाउज संग साड़ी जोड़ें।
Image credits: instagram
Hindi
ब्लैक शिफॉन साड़ी
ब्लैक कलर की शिफॉन साड़ी में नयनतारा गॉर्जियस लग रही हैं। आउटिंग पर अगर साड़ी पहनकर जाने का मन कर रहा है तो फिर साउथ के इस अदाकारा के लुक को कॉपी कर सकती हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
गोल्डन कांजीवरम साड़ी
गोल्डन कांजीवरम टिशू साड़ी में नयनतारा बेहद हसीन लग रही हैं। संस्कार के साथ-साथ मॉर्डन लुक भी चाहती है तो फिर उनके इस साड़ी लुक को कॉपी करें।
Image credits: Instagram
Hindi
लाइट पर्पल साड़ी
गले में खूबसूरत हार के साथ नयनतारा ने लाइट पर्पल साड़ी पहन रखी है। किसी खास ओकेजन पर आप इस तरह के लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं। बालों में गजरा जरूर लगाएं।
Image credits: instagram
Hindi
येलो साड़ी
कॉटन की येलो साड़ी में नयनतारा सिंपल और सोबर लुक दे रही हैं। स्लीवलेस ब्लाउज की वजह से साड़ी की सुंदरता और बढ़ गयी है। ऑफिस गोइंग गर्ल इस लुक को अपना सकती हैं।