Hindi

पंजाबन कुड़ी लगेगी पटाखा, हैवी Contrast Dupatta सूट बना देंगे Lohri

Hindi

गोल्डन जरी कंट्रास्ट धोती सूट

आजकल मॉडर्न दिखने के लिए कंट्रास्ट सलवार सूट का क्रेज बढ़ गया है। लोहड़ी पर बेसिक से हटकर चुनें ऐसे गोल्डन जरी कंट्रास्ट धोती सूट, जो आपको रॉयलिटी से भर देंगे। 

Image credits: social media
Hindi

गोल्डन एंब्रायडरी अनारकली कंट्रास्ट सूट

आप कुछ डिफरेंट पहनना चाह रही हैं तो ऐसा गोल्डन एंब्रायडरी अनारकली कंट्रास्ट सूट चुनें। इस ग्रीन सूट पर लाल और पिंक कलर की कढ़ाई की गई है। इसी वजह से स्टनिंग लग रहा है। 

Image credits: pinterest
Hindi

येलो वाइब्रेंट धोती सूट सेट

वाइब्रेंट कलर महिलाओं को पसंद आते हैं। आप भी येलो वाइब्रेंट धोती सूट सेट को कंट्रास्ट लुक देते हुए ब्लू-ग्रीन दुपट्टा कैरी करें। सूट सादा है तो दुपट्टा कढ़ा लें। 

Image credits: social media
Hindi

येलो+पर्पल कंट्रास्ट पटियाला सूट

येलो+पर्पल का कॉम्बिनेशन पटियाला फेस्टिव सीजन के लिए परफेक्ट है। आप पुराने सूट को नये दुपट्टे संग स्टाइल कर रीयूज कर सकती हैं। ऐसा पैटर्न बहुत ज्यादा स्टाइलिश लुक देगा।

Image credits: social media
Hindi

फिरन स्टाइल एंब्रायडरी धोती सूट

लोहड़ी पर कंट्रास्ट ज्वेलरी के साथ आप इस तरह का फिरन स्टाइल एंब्रायडरी धोती सूट चुनेंगी तो पटाखा लगेंगी। इस तरह के सूट टैसल्स के साथ स्टाइलिश लगते हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

हैवी जरदोजी वर्क गोल्डन कंट्रास्ट सूट

गोल्डन सूट की नई-नई डिजाइंस मार्केट में आती रहती हैं। आप लॉन्ग लेंथ में इस तरह का हैवी जरदोजी वर्क गोल्डन कंट्रास्ट सूट चुन सकती हैं। साथ में हैवी दुपट्टा स्टाइलिश लगेगा।

Image credits: pinterest

पैरों में सादगी+सुंदरता का जादू, सिंगल बिछिया से करें स्टाइल अपग्रेड

नयनतारा की तरह चमक उठेंगी आप, जब पहनेंगी 8 ऐसी साड़ियां

नारियल की खोल को फेंके नहीं बनाएं 7 trendy DIY craft

₹500 में Bengali बाला लगेगी ब्यूटी, चुनें नुसरत से 8 Sizzling Blouse