मकर संक्रांति पर पीला छोड़ पहनें नारंगी सलवार सूट, सूरज सी चमकेंगी आप
Other Lifestyle Jan 08 2025
Author: Deepali Virk Image Credits:Instagram
Hindi
मकर संक्रांति पर पहनें ऑरेंज गरारा सूट
मकर संक्रांति पर अगर आप एकदम वाइब्रेंट दिखना चाहती हैं, तो पीला रंग पहनने की जगह ऑरेंज शिमर फैब्रिक का गरारा और शॉर्ट कुर्ती पहनें। जिसमें दामन, गले और स्लीव्स पर गोल्डन वर्क है।
Image credits: Pinterest
Hindi
नारंगी और गोल्ड सूट डिजाइन
डीप ऑरेंज कलर के बेस में गोल्डन कलर का जरी वर्क किया हुआ शॉर्ट कुर्ता आप पहन सकती हैं। इसके साथ ऑरेंज कलर की सलवार पहनें और नेट या टिशू की चुन्नी पहन कर अपने लुक को पूरा करें।
Image credits: Pinterest
Hindi
ऑरेंज अनारकली करें ट्राई
सिल्क या कॉटन फैब्रिक में आप ऑरेंज कलर का मल्टी लेयर अनारकली कुर्ता भी बनवा सकती हैं। इसके साथ हैवी लुक के लिए बनारसी चुन्नी पहनें।
Image credits: Pinterest
Hindi
ऑरेंज स्ट्रेट कट कुर्ता विद प्लाजो
संक्रांति पर सिंपल सोबर लुक के लिए आप डीप ऑरेंज कलर का स्ट्रेट कट स्टैंड कॉलर कुर्ता पहनें। इसके साथ लूज पैटर्न का प्लाजो पैंट और कंट्रास्ट में नेवी ब्लू कलर की चुन्नी पहनें।
Image credits: Pinterest
Hindi
ऑरेंज शरारा कुर्ता
मकर संक्रांति पर नई नवेली दुल्हन इस तरह का हैवी शरारा कुर्ता पहन सकती हैं, जिसमें बूटी और लेस वर्क है। इसके साथ हैवी झुमके और बालों में गजरा लगाकर अपने लुक को पूरा करें।
Image credits: Pinterest
Hindi
ऑफ व्हाइट और ऑरेंज कॉम्बिनेशन सूट
संक्रांति के मौके पर ऑफ व्हाइट कलर का सिंपल सा पटियाला सूट और कुर्ता ट्राई करें। इसके साथ कंट्रास्ट में ऑरेंज कलर की टिशू की चुन्नी पहने और एकदम प्यारा सा लुक पाएं।
Image credits: Pinterest
Hindi
पिंक और ऑरेंज कॉम्बिनेशन पटियाला सूट
गुलाबी और नारंगी कॉन्बिनेशन बहुत ही खूबसूरत लगता है। आप गोल्डन जरी वर्क ऑरेंज कलर का शॉर्ट कुर्ता उसके साथ गुलाबी कलर का पटियाला सलवार और शेडेड चुन्नी कैरी करें।