Hindi

मकर संक्रांति पर पीला छोड़ पहनें नारंगी सलवार सूट, सूरज सी चमकेंगी आप

Hindi

मकर संक्रांति पर पहनें ऑरेंज गरारा सूट

मकर संक्रांति पर अगर आप एकदम वाइब्रेंट दिखना चाहती हैं, तो पीला रंग पहनने की जगह ऑरेंज शिमर फैब्रिक का गरारा और शॉर्ट कुर्ती पहनें। जिसमें दामन, गले और स्लीव्स पर गोल्डन वर्क है।

Image credits: Pinterest
Hindi

नारंगी और गोल्ड सूट डिजाइन

डीप ऑरेंज कलर के बेस में गोल्डन कलर का जरी वर्क किया हुआ शॉर्ट कुर्ता आप पहन सकती हैं। इसके साथ ऑरेंज कलर की सलवार पहनें और नेट या टिशू की चुन्नी पहन कर अपने लुक को पूरा करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

ऑरेंज अनारकली करें ट्राई

सिल्क या कॉटन फैब्रिक में आप ऑरेंज कलर का मल्टी लेयर अनारकली कुर्ता भी बनवा सकती हैं। इसके साथ हैवी लुक के लिए बनारसी चुन्नी पहनें।

Image credits: Pinterest
Hindi

ऑरेंज स्ट्रेट कट कुर्ता विद प्लाजो

संक्रांति पर सिंपल सोबर लुक के लिए आप डीप ऑरेंज कलर का स्ट्रेट कट स्टैंड कॉलर कुर्ता पहनें। इसके साथ लूज पैटर्न का प्लाजो पैंट और कंट्रास्ट में नेवी ब्लू कलर की चुन्नी पहनें।

Image credits: Pinterest
Hindi

ऑरेंज शरारा कुर्ता

मकर संक्रांति पर नई नवेली दुल्हन इस तरह का हैवी शरारा कुर्ता पहन सकती हैं, जिसमें बूटी और लेस वर्क है। इसके साथ हैवी झुमके और बालों में गजरा लगाकर अपने लुक को पूरा करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

ऑफ व्हाइट और ऑरेंज कॉम्बिनेशन सूट

संक्रांति के मौके पर ऑफ व्हाइट कलर का सिंपल सा पटियाला सूट और कुर्ता ट्राई करें। इसके साथ कंट्रास्ट में ऑरेंज कलर की टिशू की चुन्नी पहने और एकदम प्यारा सा लुक पाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

पिंक और ऑरेंज कॉम्बिनेशन पटियाला सूट

गुलाबी और नारंगी कॉन्बिनेशन बहुत ही खूबसूरत लगता है। आप गोल्डन जरी वर्क ऑरेंज कलर का शॉर्ट कुर्ता उसके साथ गुलाबी कलर का पटियाला सलवार और शेडेड चुन्नी कैरी करें। 

Image credits: Pinterest

पंजाबन कुड़ी लगेगी पटाखा, हैवी Contrast Dupatta सूट बना देंगे Lohri

पैरों में सादगी+सुंदरता का जादू, सिंगल बिछिया से करें स्टाइल अपग्रेड

नयनतारा की तरह चमक उठेंगी आप, जब पहनेंगी 8 ऐसी साड़ियां

नारियल की खोल को फेंके नहीं बनाएं 7 trendy DIY craft