Hindi

बिटिया के लिए छोड़ें तोला का मोह ! गिफ्ट करें रजवाड़ी Gold Earrings

Hindi

बेटी के लिए बनवाएं गोल्ड इयररिंग्स

लाडली बेटी जल्द ही पराई होने वाली है तो उसे क्यों कुछ खास देकर विदा किया जाए। जिसमें मां का प्यार-दुलार और खूबसरत दोनों छिपी हो। ऐसे में देखें गोल्ड इयररिंग्स के लेटेस्ट डिजाइन। 

Image credits: instagram
Hindi

फूल डिजाइन सोने के बाले

फूल डिजाइन बाले दिखने में भले हैवी लुक देते हैं लेकिन ये बहुत हल्के लुक देते हैं। आप इसे 2-3 ग्राम में बनवा सकती हैं। यदि लटकन नहीं चाहिए तो ये स्टड वैरायटी में भी मिल जायेंगे। 

Image credits: instagram
Hindi

गोल्ड झुमका डिजाइन

राउंड शेप गोल्ड झुमका महिलाओं को खूब भाता है। साथ ही भड़कीला लुक देता है। आप इसे सुनार से बनवाने के साथ ऑनलाइन ज्वेलरी शॉप्स से भी खरीद सकती हैं। ये 3-5 ग्राम में मिल जायेंगे।

Image credits: instagram
Hindi

शॉर्ट गोल्ड इयररिंग्स

शॉर्ट गोल्ड इयररिंग्स स्टोन के साथ फॉर्मल लगते हैं। बेटी जॉब करती हैं तो इसे अच्छे बाले नहीं मिलेंगे। इसमें एंटीक वर्क के साथ सोने के धागों की कढ़ाई हैं जो इसे यूनिक बना रहे हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

गोल्ड चांदबालियां

गोल्ड चांदबालियां थोड़ी महंगी होती हैं पर लुक शानदार देती है। अगर बेटी के लिए बजट की परवाह नहीं है तो आप 7-10 ग्राम के बीच ऐसे इयररिंग्स बनवाएं। इसकी रेंज शॉप पर मिल जायेंगी।

Image credits: instagram
Hindi

गोल्ड रजवाड़ी इयररिंग्स

गोल्ड रजवाड़ी इयररिंग्स आजकल यंग गर्ल्स की पसंदीदा बने हुए हैं। ब्राइडल ज्वेलरी के लिए ये बढ़िया विकप्ल है। ये पोल्की+प्योर गोल्ड दोनों पैटर्न पर मिल जायेंगे। 

Image credits: instagram
Hindi

एंटीक गोल्ड इयररिंग्स

एंटीक रजवाड़ी स्टाइल गोल्ड इयररिंग्स घुंघरू वर्क के साथ आते हैं। ये साउथ इंडियन ज्वेलरी है। यदि बेटी स्टाइलिश हैं तो उसके फैशन सेंस को देखते हुए ये बाले बढ़िया तोहफा हो सकते हैं।

Image credits: instagram

मैचिंग पुराना कंट्रास्ट का जमाना ! ट्राई करें मिसमैच Saree-Blouse Look

दुल्हनिया दिखाए मॉडर्न ठाठ, लहंगा संग चुनें Deep Neck Bridal Blouse

बिखरे रंगीन बटन नहीं होंगे बर्बाद, 6 तरह से रीयूज करने के DIY आइडिया

लोहड़ी 2025 पर दिल के रिश्तों में आएगी बहार, चुनें 7 ग्रीन सूट डिजाइंस