Hindi

दुल्हनिया दिखाए मॉडर्न ठाठ, लहंगा संग चुनें Deep Neck Bridal Blouse

Hindi

कटआउट डीप नेक ब्राइडल ब्लाउज

शादी में इस तरह का हैवी स्टाइलिश ब्लाउज लुक काफी पसंद किया जाता है। इस तरह का कटआउट डीप नेक ब्राइडल ब्लाउज आप लहंगा और नव्वारी साड़ी के साथ पहनेंगी तो स्टनिंग लगेंगी। 

Image credits: social media
Hindi

पान लीफ नेक ब्राइडल ब्लाउज

शादी में लाल रंग का लहंगा पहन रही हैं तो ऐसा हैवी एब्रायडर्ड पान लीफ नेक ब्राइडल ब्लाउज बनवाएं। इसमें प्लंजिंग नेक जरूर चुनें, जो आपके लिए परफेक्ट रहेगा।

Image credits: social media
Hindi

राउंड डीप नेक ब्राइडल ब्लाउज

आपकी हाइट अगर ज्यादा है तो ऐसा राउंड डीप नेक ब्राइडल ब्लाउज आपके ऊपर खूब जचेगा। रेड ब्राइडल ब्लाउज पर गोल्डन कढ़ाई और गोल्ड जूलरी कमाल कर देगी। 

Image credits: social media
Hindi

ब्रॉड बोट नेक ब्राइडल ब्लाउज

अपनी शादी के फंक्शन में बहुत खूबसूरत लुक पाना चाहती हैं तो ऐसा ब्रॉड बोट नेक ब्राइडल ब्लाउज चुनें। इसे एक्स्ट्रा डीप नेक और टैसल्स वर्क से सु्ंदर बनाया गया है।

Image credits: social media
Hindi

स्टोन स्टडेड ब्राइडल सिल्वर ब्लाउज

अगर आपको अपनी शादी के मौके पर हैवी ब्लाउज पहनना है तो आप रकुलप्रीत के इस स्टोन स्टडेड ब्राइडल सिल्वर ब्लाउज को देख सकती हैं। बैक में और स्लीव्स में मोतियों की लड़ लगी हुई है।

Image credits: instagram
Hindi

सितारा वर्क डीप नेक ब्राइडल ब्लाउज

अगर आप डीप नेक के साथ लॉन्ग लेंथ वाला पैटर्न चुनना चाहती हैं तो इस लुक से आइडिया लें। इसमें नेक पर कटआउट डिटेलिंग है और कमर पर लॉन्ग शीयर फैब्रिक ऐड कराया गया है।

Image credits: instagram

बिखरे रंगीन बटन नहीं होंगे बर्बाद, 6 तरह से रीयूज करने के DIY आइडिया

लोहड़ी 2025 पर दिल के रिश्तों में आएगी बहार, चुनें 7 ग्रीन सूट डिजाइंस

नौलखा हार सा चमकेगा बॉर्डर! मकर संक्रांति में चुनें 7 मिरर वर्क साड़ी

सिल्क-बनारसी का गया जमाना ! रिच लुक देंगे 8 मधुबनी सलवार सूट