दुल्हनिया दिखाए मॉडर्न ठाठ, लहंगा संग चुनें Deep Neck Bridal Blouse
Other Lifestyle Jan 08 2025
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:pinterest
Hindi
कटआउट डीप नेक ब्राइडल ब्लाउज
शादी में इस तरह का हैवी स्टाइलिश ब्लाउज लुक काफी पसंद किया जाता है। इस तरह का कटआउट डीप नेक ब्राइडल ब्लाउज आप लहंगा और नव्वारी साड़ी के साथ पहनेंगी तो स्टनिंग लगेंगी।
Image credits: social media
Hindi
पान लीफ नेक ब्राइडल ब्लाउज
शादी में लाल रंग का लहंगा पहन रही हैं तो ऐसा हैवी एब्रायडर्ड पान लीफ नेक ब्राइडल ब्लाउज बनवाएं। इसमें प्लंजिंग नेक जरूर चुनें, जो आपके लिए परफेक्ट रहेगा।
Image credits: social media
Hindi
राउंड डीप नेक ब्राइडल ब्लाउज
आपकी हाइट अगर ज्यादा है तो ऐसा राउंड डीप नेक ब्राइडल ब्लाउज आपके ऊपर खूब जचेगा। रेड ब्राइडल ब्लाउज पर गोल्डन कढ़ाई और गोल्ड जूलरी कमाल कर देगी।
Image credits: social media
Hindi
ब्रॉड बोट नेक ब्राइडल ब्लाउज
अपनी शादी के फंक्शन में बहुत खूबसूरत लुक पाना चाहती हैं तो ऐसा ब्रॉड बोट नेक ब्राइडल ब्लाउज चुनें। इसे एक्स्ट्रा डीप नेक और टैसल्स वर्क से सु्ंदर बनाया गया है।
Image credits: social media
Hindi
स्टोन स्टडेड ब्राइडल सिल्वर ब्लाउज
अगर आपको अपनी शादी के मौके पर हैवी ब्लाउज पहनना है तो आप रकुलप्रीत के इस स्टोन स्टडेड ब्राइडल सिल्वर ब्लाउज को देख सकती हैं। बैक में और स्लीव्स में मोतियों की लड़ लगी हुई है।
Image credits: instagram
Hindi
सितारा वर्क डीप नेक ब्राइडल ब्लाउज
अगर आप डीप नेक के साथ लॉन्ग लेंथ वाला पैटर्न चुनना चाहती हैं तो इस लुक से आइडिया लें। इसमें नेक पर कटआउट डिटेलिंग है और कमर पर लॉन्ग शीयर फैब्रिक ऐड कराया गया है।