Hindi

छोटा सा Drawing Room भी दिखेगा क्लासी, बस सजाएं इन 6 तरीकों से

Hindi

छोटे ड्राइंग रूम की सजावट

यदि आपके घर का ड्राइंग छोटा और आप उसे खूबसूरती से सजाना चाहते थे तो उसके लिए कुछ बेस्ट आइडियाज है। नीचे पढ़ें ड्राइंग की सजावट से जुड़े आइडियाज 

Image credits: pinterest
Hindi

1. वॉल पेटिंग-कॉर्नर की सजावट

आप अपने छोटे से ड्राइंग रूम को वॉल पेटिंग से सजा सकते हैं। दीवार पर अपनी पसंद की पेटिंग बनवा सकते हैं। साथ ही कॉर्नर पर एक स्टेंड लगाकर उसपर फ्लॉवर पॉट रख सकते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

2. कलरफुल कुशन और सोफा

छोटे से ड्राइंग रूम को आप कलरफुल लुक दे सकते हैं। सोफा पर आप डिफरेंट कलर के कुशन से सजावट कर सकते हैं। इससे रूम का लुक एकदम चमक जाएगा।

Image credits: pinterest
Hindi

3. गमलों और पौधों से करें सजावट

छोटे ड्राइंग रूम को आप गमलों और पौधों से भी सजा सकते हैं। रूम में आप रैक्स बनवाकर उसपर गमले रख सकते हैं। इससे पूरे रूम में हरियाली दिखेगी।

Image credits: pinterest
Hindi

4. पेटिंग और डेकोरेटिव आइटम्स

छोटे से ड्राइंग रूम में जगह कम होती है, तो आप दीवार पर सजावट कर सकते हैं। दीवार पर पेटिंग लगा सकते हैं। साथ ही छोटे-छोटे डेकोरेटिव आइटम्स भी सजा सकते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

5.ड्राइंग रूम को दें सिम्पल लुक

अगर आप अपने छोटे से ड्राइंग रूम में ज्यादा तामझाम नहीं चाहते हैं तो आप इसमें सिम्पल सोफा और कर्टन्स लगाकर भी क्लासी लुक दे सकते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

6. वॉल सोफा से सजावट

छोटे से ड्राइंग रूम में वॉल सोफा लगाकर भी इसे डेकोरेट किया जा सकता है। रूम को सोफे के साथ सेंटर टेबल और कुछ फ्लावर पॉट से सजा सकते हैं।

Image credits: pinterest

बच्चे कहेंगे Waah Daddy.. जब पहनेंगे शाहरुख खान से डिजाइनर आउटफिट्स

बिटिया के लिए छोड़ें तोला का मोह ! गिफ्ट करें रजवाड़ी Gold Earrings

मैचिंग पुराना कंट्रास्ट का जमाना ! ट्राई करें मिसमैच Saree-Blouse Look

दुल्हनिया दिखाए मॉडर्न ठाठ, लहंगा संग चुनें Deep Neck Bridal Blouse