Silk Blouse की किफायती डिजाइंस, Gota Patti Saree की बढ़ा देंगे शाइन
Other Lifestyle Jan 08 2025
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:pinterest
Hindi
वीनेक फ्रिल स्लीव सिल्क ब्लाउज
वी-नेक ब्लाउज का फैशन लंबे समय से चल रहा है। इसका फैशन आज भी पुराना नहीं हुआ। ऐसे वीनेक फ्रिल स्लीव ब्लाउज डिजाइन, साड़ी लहंगे दोनों के साथ ही खूबसूरत लगते हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
सीक्विन वर्क कटआउट सिल्क ब्लाउज
आप गोटा-पट्टी साड़ी के साथ ऐसा सीक्विन वर्क कटआउट सिल्क ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं। ये आपको ग्लैमरल लुक में चार-चांद लगा देगा। साथ ही आपको हॉट लुक देगा।
Image credits: pinterest
Hindi
प्लंजिंग नेक फुल सिल्क ब्लाउज
प्लंजिंग नेक ब्लाउज का इनदिनों खूब फैशन चल रहा है। ऐसे ब्लाउज साड़ी के साथ खूब जचते हैं। आप भी ऐसे ब्लाउज पतिदेव की पार्टी में पहनेंगी तो सभी तारीफ करते नहीं थकेंगे।
Image credits: pinterest
Hindi
कट स्लीव स्वीटहार्ट नेक सिल्क ब्लाउज
कट स्लीव स्वीटहार्ट नेक सिल्क ब्लाउज में आप किसी रानी से कम सुंदर नहीं लगेंगी। इस तरह का यह ब्लाउज आपको गोटा-पट्टी साड़ी के साथ स्टाइलिश लगेगा।
Image credits: pinterest
Hindi
हॉल्टर नेक प्लेन सिल्क ब्लाउज
बोल्ड लुक के लिए आप भी ऐसे हॉल्टर नेक प्लेन सिल्क ब्लाउज को साड़ी और लहंगे दोनों के साथ कैरी कर सकती हैं। इस तरह के पैटर्न आपको रॉयल डीवा लुक देंगे।
Image credits: pinterest
Hindi
लेस वर्क चोली पैटर्न सिल्क ब्लाउज
इस तरह के फैंसी लेस वर्क चोली पैटर्न सिल्क ब्लाउज, साड़ी के साथ काफी खूबसूरत लगते हैं। ऐसे ब्लाउज लहंगे पर भी कैरी कर सकती हैं। इसे घर की पूजा या परिवार के फंक्शन में कैरी करें।