Hindi

Silk Blouse की किफायती डिजाइंस, Gota Patti Saree की बढ़ा देंगे शाइन

Hindi

वीनेक फ्रिल स्लीव सिल्क ब्लाउज

वी-नेक ब्लाउज का फैशन लंबे समय से चल रहा है। इसका फैशन आज भी पुराना नहीं हुआ। ऐसे वीनेक फ्रिल स्लीव ब्लाउज डिजाइन, साड़ी लहंगे दोनों के साथ ही खूबसूरत लगते हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

सीक्विन वर्क कटआउट सिल्क ब्लाउज

आप गोटा-पट्टी साड़ी के साथ ऐसा सीक्विन वर्क कटआउट सिल्क ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं। ये आपको ग्लैमरल लुक में चार-चांद लगा देगा। साथ ही आपको हॉट लुक देगा।

Image credits: pinterest
Hindi

प्लंजिंग नेक फुल सिल्क ब्लाउज

प्लंजिंग नेक ब्लाउज का इनदिनों खूब फैशन चल रहा है। ऐसे ब्लाउज साड़ी के साथ खूब जचते हैं। आप भी ऐसे ब्लाउज पतिदेव की पार्टी में पहनेंगी तो सभी तारीफ करते नहीं थकेंगे।

Image credits: pinterest
Hindi

कट स्लीव स्वीटहार्ट नेक सिल्क ब्लाउज

कट स्लीव स्वीटहार्ट नेक सिल्क ब्लाउज में आप किसी रानी से कम सुंदर नहीं लगेंगी। इस तरह का यह ब्लाउज आपको गोटा-पट्टी साड़ी के साथ स्टाइलिश लगेगा।

Image credits: pinterest
Hindi

हॉल्टर नेक प्लेन सिल्क ब्लाउज

बोल्ड लुक के लिए आप भी ऐसे हॉल्टर नेक प्लेन सिल्क ब्लाउज को साड़ी और लहंगे दोनों के साथ कैरी कर सकती हैं। इस तरह के पैटर्न आपको रॉयल डीवा लुक देंगे।

Image credits: pinterest
Hindi

लेस वर्क चोली पैटर्न सिल्क ब्लाउज

इस तरह के फैंसी लेस वर्क चोली पैटर्न सिल्क ब्लाउज, साड़ी के साथ काफी खूबसूरत लगते हैं। ऐसे ब्लाउज लहंगे पर भी कैरी कर सकती हैं। इसे घर की पूजा या परिवार के फंक्शन में कैरी करें।

Image credits: pinterest

मैचिंग की No चिकचिक, चुनें Dazzling मल्टी कलर लहंगा-चोली डिजाइन

घर में संस्कारी-बाहर मॉर्डन, पहनें कुंडली भाग्य के प्रीता सी मंगलसूत्र

पटियाला लगेगा थोड़ा फीका! लोहड़ी में 7 गरारा सूट संग जमाएं रंग

छोटा सा Drawing Room भी दिखेगा क्लासी, बस सजाएं इन 6 तरीकों से