Hindi

मैचिंग की No चिकचिक, चुनें Dazzling मल्टी कलर लहंगा-चोली डिजाइन

Hindi

लाइनिंग मल्टी कलर लेयरिंग लहंगा

इस तरह के डीप नेक ब्लाउज के साथ आप ऐसा लाइनिंग मल्टी कलर लेयरिंग लहंगा चुनें। इसमें आप जितने चाहें उतने कलर ऐड कर सकती हैं। साथ में कंट्रास्ट ब्लाउज वियर करें।

Image credits: social media
Hindi

एंब्रायडरी मल्टी कलर बंजारा लहंगा

इस तरह के खूबसूरत एंब्रायडरी मल्टी कलर बंजारा लहंगा मार्केट में खूब मिल जाएंगे। इस तरह के लहंगे के साथ आप ग्रीन और गोल्डन कलर की ज्वेलरी को स्टाइल कर सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

सितारा वर्क फ्रिल मल्टी कलर लहंगा

आपको डबल या मल्टी शेड ऐसा सितारा वर्क फ्रिल मल्टी कलर लहंगा लगभग 3000 रुपये में मिल जाएगा। इसे आप क्रॉप टॉप के साथ वियर करें। साथ में नेट दुपट्टा कैरी करें।

Image credits: pinterest
Hindi

जरी वर्क हैवी मल्टी कलर लहंगा

फेस्टिवल के मौके पर इस तरह का जरी वर्क हैवी मल्टी कलर लहंगा चुनें। इस लहंगे में गोल्डन जरी वर्क किया हुआ है साथ ही ये जॉर्जेट फैब्रिक में है। कंट्रास्ट दुपट्टा संग लुक इंहेंस करें।

Image credits: instagram
Hindi

मिरर वर्क मल्टी कलर लहंगा

यह मिरर वर्क लहंगा, नाइट्स के मौके पर वियर करने के लिए बेस्ट है। इस लहंगे को आप बाजार से या ऑफलाइन भी 2,000 रुपये की कीमत में ले सकती हैं। 

Image credits: social media
Hindi

आर्ट वर्क मल्टी कलर लहंगा

अगर आप डार्क कलर में कुछ पहनने का सोच रही हैं तो इस तरह का आर्ट वर्क मल्टी कलर लहंगा चुन सकती हैं। इस लहंगे में बेहद ही खूबसूरत कलर्ड प्रिंट डिजाइन है।

Image credits: social media
Hindi

फ्लोरल प्रिंट मल्टी कलर लहंगा

इस तरह का फ्लोरल प्रिंट मल्टी कलर लहंगा भी स्टाइल कर सकती हैं। इस लहंगे की चोली पर कट दाना वर्क किया हुआ है साथ ही पर्ल डेटलिंग भी की गई है। ये कम कीमत पर आसानी से मिल जाएगा।

Image credits: social media

घर में संस्कारी-बाहर मॉर्डन, पहनें कुंडली भाग्य के प्रीता सी मंगलसूत्र

पटियाला लगेगा थोड़ा फीका! लोहड़ी में 7 गरारा सूट संग जमाएं रंग

छोटा सा Drawing Room भी दिखेगा क्लासी, बस सजाएं इन 6 तरीकों से

बच्चे कहेंगे Waah Daddy.. जब पहनेंगे शाहरुख खान से डिजाइनर आउटफिट्स