आप बोटनेक ब्लाउज में सफेद नग और ग्रीन कुंदन कॉम्बिनेशन वाले चोकर चुन सकती हैं। आपको छोटे और बड़े दोनों साइज में चोकर 500 रु के अंदर मिल जाएगा।
प्रिंटेड बोटनेक ब्लाउज संग सफेद-हरे मोती का चोकर खूब जचेंगा। 400 रु में आपको चोकर और इयररिंग सेट मिल जाएगा।
आप ऑर्गेंजा से लेकर गोल्डन साड़ी तक में गोल्ड रेड मोती चोकर खूब जचेंगे। आप गोल्ड घुंघरू वाले चोकर भी पसंद कर सकती हैं।
चोकर अगर सस्ते और अच्छे दाम में चाहिए तो मैटल और पर्ल डिजाइन के चोकर खरीदें। आप बोटनेक ब्लाउज में वर्क के हिसाब से भी चोकर चुन सकती हैं।
अगर बनारसी या कांजीवरम साड़ियां पहन रही हैं तो हल्के चोकर अच्छे नहीं लगेंगे। आपको हैवी गोल्ड प्लेडेट चोकर चुनने चाहिए।
आजकल एमरॉल्ड चोकर हार का खूब चलन बढ़ गया है। आप किसी भी साड़ी-ब्लाउज में ऐसा चोकर पेयर कर सकती हैं।
60 की उम्र में भी नहीं दिखेंगी दादी, पहनें फराह खान सी ट्रेंडी जूलरी
इन 5 खूबसूरत चीजों से Lohri पर सजाएं घर, देखते रह जाएंगे सभी
चांदबाली हुआ आउटडेटेड, शादियों में पहनें ट्रेंडी Ear Chain Earrings
Silk Blouse की किफायती डिजाइंस, Gota Patti Saree की बढ़ा देंगे शाइन