सर्दियों में घर को गर्म रखने के लिए घरों में आग जलाई जाती है। ऐसे में आप अपने घर में एर फायर प्लेस बनवा सकते हैं। यह आपको ठंड में गर्माहट देगा।
ठंड के दिनों में फर्श काफी ठंडी हो जाती है। ऐसे में आप अपने घर में कार्पेट बिछवा सकते हैं। यह आपके घर को रॉयल लुक देगा।
सर्दी के मौसम में घर को कोजी फील देने के लिए फेरी लाइट परफेक्ट ऑप्शन है। इससे आपका घर खूबसूरत भी लगने लगेगा।
ठंड के दिनों में आपको ऐसी बेडशीट और कुशन यूज करना चाहिए, जो आपको गर्माहट का एहसास दे। यह कम्फर्ट के साथ-साथ खूबसूरत लुक भी देगा।
पेड़-पौधों से घर काफी सुंदर लगता है। ऐसे में आप सर्दियों के दौरान अपनी छत और बालकनी को सुंदर दिखाने के लिए तरह-तरह के पौधे लगा सकते हैं।
Kanjivaram Silk की बढ़ेगी कीमत, संक्रांति पर पहनें Ear Cuff Designs
फर्स्ट नाइट में बावले होंगे पिया जी ! पहनें श्रीलीला सी 8 Simple Saree
बोटनेक ब्लाउज में लगेंगी महारानी! जब संग पहनेंगी 500 के 7 चोकर नेकलेस
60 की उम्र में भी नहीं दिखेंगी दादी, पहनें फराह खान सी ट्रेंडी जूलरी