Hindi

Kanjivaram Silk की बढ़ेगी कीमत, संक्रांति पर पहनें Ear Cuff Designs

Hindi

ट्रेडिशनल ट्रेंडी इयर कफ डिजाइन

इस तरीके के ट्रेडिशनल ट्रेंडी इयर कफ डिजाइन आप साड़ी या सलवार सूट के साथ पहन सकती हैं। इसमें एक मोर और स्टार बने हैं। साथ में पर्ल और चैन लगी हुई है।

Image credits: social media
Hindi

कुंदन पैटर्न इंडो वेस्टर्न इयर कफ

इस तरह के इंडो वेस्टर्न लुक अपनाने के लिए आप इस तरीके का गोल्ड हैवी कुंदन पैटर्न इंडो वेस्टर्न इयर कफ पहन सकती हैं। जिसमें पूरा कान कवर हो जाएगा।

Image credits: social media
Hindi

पिन स्टाइल इयर कफ डिजाइन

अगर आप वही बोरिंग और हैवी इयररिंग्स पहनकर तंग आ चुकी हैं, तो आप इस तरह के पिन स्टाइल इयर कफ डिजाइन पहनकर स्टाइलिश लुक पा सकती हैं। इस तरीके का एक लंबा सा इयर कफ स्टनिंग लगेगा।

Image credits: pinterest
Hindi

लटकन स्टाइल इयर कफ डिजाइन

इंडियन अटायर पर ऐसी ज्वेलरी बहुत ही क्लासी लगती है। चिकनकारी सूट के साथ लटकन डिजाइन में लटकन स्टाइल इयर कफ डिजाइन कमाल लगेंगे। 

Image credits: social media
Hindi

लॉन्ग लेंथ स्टाइलिश इयर कफ

इयर कफ में हैवी और स्टाइलिश लुक अपनाने के लिए आप इस तरीके से लॉन्ग लेंथ स्टाइलिश इयर कफ भी पहन सकती हैं। जिसमें बैक इयर कवर किया हुआ है और नीचे लटकन दी हुई हैं।

Image credits: social media
Hindi

झुमकी पैटर्न हैंगिंग इयर कफ डिजाइन

गोल्ड ज्वेलरी भी बहुत ही स्टनिंग लगती है। आप किसी इंडियन या वेस्टर्न आउटफिट पर इस तरीके का झुमकी पैटर्न हैंगिंग इयर कफ डिजाइन पहनें। इसमें रेड कलर के स्टोन दिए हुए हैं।

Image credits: social media

फर्स्ट नाइट में बावले होंगे पिया जी ! पहनें श्रीलीला सी 8 Simple Saree

बोटनेक ब्लाउज में लगेंगी महारानी! जब संग पहनेंगी 500 के 7 चोकर नेकलेस

60 की उम्र में भी नहीं दिखेंगी दादी, पहनें फराह खान सी ट्रेंडी जूलरी

इन 5 खूबसूरत चीजों से Lohri पर सजाएं घर, देखते रह जाएंगे सभी