कुंभ स्नान 2025: प्रयागराज के इन दुकानों के फेमस डिश करें ट्राई
Other Lifestyle Jan 09 2025
Author: Nitu Kumari Image Credits:social media
Hindi
नेतराम मूलचंद एंड संस में कचौरी और सब्जी
कटरा चौराहा, कटरा, इलाहाबाद पर स्थित नेताराम मूलचंद एंड संस की कचौरी और सब्जी काफी फेमस है। यहां की कचौरियों को देसी घी में तला जाता है। आपको खाकर मजा आ जाएगा।
Image credits: social media
Hindi
राजा राम लस्सी वाला की लस्सी
लोकनाथ लेन, चौक, मालवीय नगर स्थित राजा राम लस्सी जरूर जाइएगा। यहां की लस्सी आपको स्वर्ग सा आनंद देगा। कहा जाता है कि यहां की ये दुकान 120 साल पुरानी है।
Image credits: social media
Hindi
निराला में चाट
प्रयागराज का चाट लाजवाब होता है। लोकनाथ लेन मालवीय नगर स्थिति निराला चाट दुकान में देसी घी में बने चाट को खाकर मजा ही आ जाएगा।
Image credits: social media
Hindi
हीरा हलवाई में गुलाब जामुन
गुल्टी नंबर 4, महर्षि दयानंद मार्ग, सिविल लाइंस स्थिति हीरा हलवाई का गुलाब जामुन का स्वाद चखें बिना प्रयागराज से मत जाइगा। गुलाब जामुन बनाने का इनका तरीका काफी सीक्रेट है।
Image credits: Instagram
Hindi
सैनिक में छोले समोसे
प्रयागराज में सैनिक स्वीट्स का समोसा और छोला भी लाजवाब है। मुइर रोड , राजापुर स्थिति इस दुकान में लोगों की भीड़ लगी होती है।
Image credits: pinterest
Hindi
कामधेनु में दही भल्ला
एल्गिन रोड, सिविल लाइंस में स्थित कामधेनु भी फेमस दुकान हैं। यहां दही भल्ला खाकर आपको मजा आ जाएगा। स्वादिष्ट वड़े भी यहां के फेमस है।
Image credits: social media
Hindi
तंदूरी चाय
इलाहाबाद में सर्दियों की सुबह अक्सर एक कप गर्म चाय के बिना अधूरी रह जाती है। मेले में एक स्टॉल है जो एक अलग अंदाज़ में चाय परोसता है। यहां, आप कुल्हड़ में गरमागरम चाय पी सकते हैं।