Hindi

कुंभ स्नान 2025: प्रयागराज के इन दुकानों के फेमस डिश करें ट्राई

Hindi

नेतराम मूलचंद एंड संस में कचौरी और सब्जी

कटरा चौराहा, कटरा, इलाहाबाद पर स्थित नेताराम मूलचंद एंड संस की कचौरी और सब्जी काफी फेमस है। यहां की कचौरियों को देसी घी में तला जाता है। आपको खाकर मजा आ जाएगा।

Image credits: social media
Hindi

राजा राम लस्सी वाला की लस्सी

लोकनाथ लेन, चौक, मालवीय नगर स्थित राजा राम लस्सी जरूर जाइएगा। यहां की लस्सी आपको स्वर्ग सा आनंद देगा। कहा जाता है कि यहां की ये दुकान 120 साल पुरानी है।

Image credits: social media
Hindi

निराला में चाट

प्रयागराज का चाट लाजवाब होता है। लोकनाथ लेन मालवीय नगर स्थिति निराला चाट दुकान में देसी घी में बने चाट को खाकर मजा ही आ जाएगा।

Image credits: social media
Hindi

हीरा हलवाई में गुलाब जामुन

गुल्टी नंबर 4, महर्षि दयानंद मार्ग, सिविल लाइंस स्थिति हीरा हलवाई का गुलाब जामुन का स्वाद चखें बिना प्रयागराज से मत जाइगा। गुलाब जामुन बनाने का इनका तरीका काफी सीक्रेट है।

Image credits: Instagram
Hindi

सैनिक में छोले समोसे

प्रयागराज में सैनिक स्वीट्स का समोसा और छोला भी लाजवाब है। मुइर रोड , राजापुर स्थिति इस दुकान में लोगों की भीड़ लगी होती है।

Image credits: pinterest
Hindi

कामधेनु में दही भल्ला

एल्गिन रोड, सिविल लाइंस में स्थित कामधेनु भी फेमस दुकान हैं। यहां दही भल्ला खाकर आपको मजा आ जाएगा। स्वादिष्ट वड़े भी यहां के फेमस है।

Image credits: social media
Hindi

तंदूरी चाय

इलाहाबाद में सर्दियों की सुबह अक्सर एक कप गर्म चाय के बिना अधूरी रह जाती है। मेले में एक स्टॉल है जो एक अलग अंदाज़ में चाय परोसता है। यहां, आप कुल्हड़ में गरमागरम चाय पी सकते हैं।

Image credits: social media

ठंड में बदलें अपने घर का नजारा, 5 तरीकों से रखें गर्म और सुंदर

Kanjivaram Silk की बढ़ेगी कीमत, संक्रांति पर पहनें Ear Cuff Designs

फर्स्ट नाइट में बावले होंगे पिया जी ! पहनें श्रीलीला सी 8 Simple Saree

बोटनेक ब्लाउज में लगेंगी महारानी! जब संग पहनेंगी 500 के 7 चोकर नेकलेस