ऑफिस पार्टी हो या फिर शादी,+साइज वूमन चुनें Farah Khan सी 8 ड्रेस
Other Lifestyle Jan 09 2025
Author: Nitu Kumari Image Credits:Facebook
Hindi
हैप्पी बर्थ डे फरहा खान
बॉलीवुड की फेमस कोरियोग्राफर फरहा खान अपना 61वां जन्मदिन 9 जनवरी को मना रही हैं। इस मौके पर हम आपको यहां पर उनके कुछ ड्रेस डिजाइन दिखाने जा रहे हैं जिसे आप रिक्रिएट कर सकती हैं।
Image credits: Facebook
Hindi
ब्लैक शिमरी ड्रेस
ब्लैक शिमरी ड्रेस में फरहा सुंदर लग रही हैं। फुल नेक और फुल पफ स्लीव्स लॉन्ग ड्रेस आप इवनिंग पार्टी के लिए चुन सकती हैं। इस तरह के ढीले-ढाले ड्रेस में आपका मोटापा छुप जाएगा।
Image credits: Facebook
Hindi
पिंक शिमरी
पिंक कलर की शिमरी ड्रेस में फरहा के चेहरे की चमक देखते ही बन रही हैं। को-ऑर्ड सेट हैवी वेट वाली लड़कियों पर काफी सुंदर लगता है।ऊपर नीचे मैचिंग होने की वजह से बॉडी स्लिम नजर आता है।
Image credits: Facebook
Hindi
ब्लू ड्रेस विद लॉन्ग जैकेट
फरहा का यह लुक काफी एलिगेंट हैं। उन्होंने ब्लू कलर के ड्रेस के ऊपर से लॉन्ग जैकेट पहना है। जो उनके पूरे लुक में ड्रामा जोड़ रहा है। आप भी इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं।
Image credits: Facebook
Hindi
ब्लू को-ऑर्ड ड्रेस
अगर आपको कंफर्टेबल लुक ट्रैवलिंग के लिए चाहिए तो फिर फरहा के इस आउटफिट को कॉपी कर सकती हैं। प्रिटेंड ब्लू शॉर्ट कुर्ता के साथ उन्होंने प्लाजो कैरी किया है।
Image credits: Facebook
Hindi
ब्लैक ड्रेस विद ब्लेजर
फरहा इस आउटफिट में कूल लुक दे रही हैं। ब्लैक ड्रेस के साथ उन्होंने ऑफ व्हाइट ब्लेजर पहना है। इसे साथ ही उन्होंने स्टेटमेंट नेकलेस पहना है।
Image credits: Facebook
Hindi
ग्रीन कलर की सिल्क कुर्ता
फरहा खान ग्रीन कलर के इस एथनिक वियर में हसीन लग रही हैं। ग्रीन कलर के इस कुर्ते के साथ आप ब्लैक या मैचिंग प्लाजो पहन सकती हैं।