भाभी हो जाएंगी खुश!भैया 1 gm Gold Rings के लेटेस्ट डिजाइन करें गिफ्ट
Other Lifestyle Jan 09 2025
Author: Nitu Kumari Image Credits:pinterest
Hindi
गोल्ड रिंग हर महिला की पसंद
गोल्ड से हर महिला को प्यार होता है। खास मौके पर उन्हें गोल्ड ज्वेलरी मिल जाए तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं होता है। यहां कुछ रिंग्स डिजाइन दिखाए गए हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
पर्सनलाइज्ड टच
गोल्ड रिंग को आप पर्सनलाइज करा सकते हैं। नाम का पहला अक्षर कुछ इस तरह से लिखवाकर सामने वाले की उंगली में सजा सकते हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
हार्ट बीट्स डिजाइन
पिया की ऊंगलियों पर अपने हार्ट बिट्स का सौगात दें। आप कुछ इस तरह की खूबसूरत रिंग गिफ्ट कर सकते हैं। 1 ग्राम गोल्ड में यह आ जाएगा।
Image credits: pinterest
Hindi
ट्विस्ट रिंग डिजाइन
सिंपल लेकिन मॉर्डन लुक समेटे इस रिंग को भी आप गिफ्ट के तौर पर दे सकते हैं। डायमंड की जगह नग जड़वा कर यह रिंग डिजाइन बनाएं।10-12 हजार में इस तरह के डिजाइन आपको मिल जाएंगे।
Image credits: pinterest
Hindi
डेली वियर रिंग डिजाइन
इस तरह की गोल्ड रिंग आप रेगुलर पहन सकती हैं। लीफ पैटर्न में बने इस डिजाइन को आप 12-15 हजार रुपए में खरीद सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
लोट्स डिजाइन रिंग
लोट्स डिजाइन की रिंग पहनना शुभ माना जाता है। ये देखने में भी काफी सुंदर लगती है। 1 ग्राम में आप इस रिंग को बनवा सकती हैं।