Hindi

भाभी हो जाएंगी खुश!भैया 1 gm Gold Rings के लेटेस्ट डिजाइन करें गिफ्ट

Hindi

गोल्ड रिंग हर महिला की पसंद

गोल्ड से हर महिला को प्यार होता है। खास मौके पर उन्हें गोल्ड ज्वेलरी मिल जाए तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं होता है। यहां कुछ रिंग्स डिजाइन दिखाए गए हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

पर्सनलाइज्ड टच

गोल्ड रिंग को आप पर्सनलाइज करा सकते हैं। नाम का पहला अक्षर कुछ इस तरह से लिखवाकर सामने वाले की उंगली में सजा सकते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

हार्ट बीट्स डिजाइन

पिया की ऊंगलियों पर अपने हार्ट बिट्स का सौगात दें। आप कुछ इस तरह की खूबसूरत रिंग गिफ्ट कर सकते हैं। 1 ग्राम गोल्ड में यह आ जाएगा।

Image credits: pinterest
Hindi

ट्विस्ट रिंग डिजाइन

सिंपल लेकिन मॉर्डन लुक समेटे इस रिंग को भी आप गिफ्ट के तौर पर दे सकते हैं। डायमंड की जगह नग जड़वा कर यह रिंग डिजाइन बनाएं।10-12 हजार में इस तरह के डिजाइन आपको मिल जाएंगे।

Image credits: pinterest
Hindi

डेली वियर रिंग डिजाइन

इस तरह की गोल्ड रिंग आप रेगुलर पहन सकती हैं। लीफ पैटर्न में बने इस डिजाइन को आप 12-15 हजार रुपए में खरीद सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

लोट्स डिजाइन रिंग

लोट्स डिजाइन की रिंग पहनना शुभ माना जाता है। ये देखने में भी काफी सुंदर लगती है। 1 ग्राम में आप इस रिंग को बनवा सकती हैं। 

Image credits: social media

गोरी रंगत पर छलकेगी नजाकत! चुनें फरहान अख्तर की बीवी से 7 Ethnic Wear

सुहागरात पर पिया होंगे मदहोश ! स्टाइल करें नोरा फतेही से Blouse Design

ऑफिस पार्टी हो या फिर शादी,+साइज वूमन चुनें Farah Khan सी 8 ड्रेस

50+ वूमेन पर खूब जचेंगे फराह खान से प्लेन सूट्स, दिखेंगी बॉसी+क्लासी