मम्मी हो या सासू मां, ओल्डर Skin पर Makeup के वक्त ध्यान रखें 6 बातें
Other Lifestyle Jan 09 2025
Author: Bhawana tripathi Image Credits:instagram
Hindi
ओल्डर स्किन में मेकअप
जब स्किन मेच्योर या ओल्डर हो जाती है तो उस पर मेकअप करना थोड़ा कठिन होता है।झुर्रियों के कारण सुखे पैच बन सकते हैं।ओल्डर स्किन में मेकअप के वक्त इन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
Image credits: instagram
Hindi
लगाएं मॉस्चराइजर
ओल्डर स्किन में मेकअप की शुरुआत करने से पहले चेहरे को साफ करने और उसके बाद अच्छी तरीके से मॉइश्चराइज लगाएं। ऐसा करने से आपकी स्किन सुखेगी नहीं और मेकअप लंबा चलेगा।
Image credits: pinterest
Hindi
हल्का- हाइड्रेटिंग फाउंडेशन
त्वचा में महीन रेखाओं को कम करने के लिए आप हल्के- हाइड्रेटिंग फाउंडेशन यूज कर सकती हैं। इससे चेहरे का टोन एक समान दिखेगा।
Image credits: pinterest
Hindi
न्यूट्रल टोन आईशैडो
आपको आंखों को बहुत ज्यादा हाईलाइट करने की जरूरत नहीं है। न्यूट्रल टोन आईशैडो चुनें और क्रीज में डार्क शेड लगा सकती हैं। मस्कारा से आइलिड को हाईलाइट करें।
Image credits: pinterest
Hindi
ब्राउन आईलाइनर एंड लिपिस्टिक
ब्लैक आईलाइनर कई बार आंखों को छोटा दिखाते हैं। आप आंखों को हाईलाइट करने के लिए ब्राउन आईलाइनर का इस्तेमाल कर सकती हैं। साथ में न्यूड या पसंदीदा लिपिस्टिक लगाएं।
Image credits: pinterest
Hindi
हल्का ब्लश भी है जरूरी
आप मेकअप के वक्त पिंकिंश ब्लश को नहीं भूल सकती हैं। चाहे तो लिपिस्टिक को हल्का सा हाथ में लेकर जॉ लाइन के पास कलर ब्लेंड करें।