Hindi

हर मर्द की अलमारी में होना चाहिए ये 5 जरूरी चीजें, 3rd NO. वाली है खास

Hindi

मर्द भी दिखना चाहते हैं स्मार्ट

औरतें ही नहीं मर्द भी खुद को स्मार्ट और गुड लुकिंग दिखाना पसंद करते हैं। इसके लिए उन्हें कुछ चीजों पर फोकस करना बहुत जरूरी है।

Image credits: instagram
Hindi

मर्दों के लिए जरूरी चीजें

हर मर्द को अपनी अलमारी 5 खास चीज रखनी ही चाहिए, जिससे वे उनके लुक को और ज्यादा स्टाइल मिल सके। आइए, जानते हैं इनके बारे में...

Image credits: instagram
Hindi

1. फॉर्मल पैंट-शर्ट

मर्दों को अपनी अलमारी में प्लेन और डिफरेंट कलर की फॉर्मल पैंट्स और शर्ट जरूर रखना चाहिए। इन्हें कॉम्बिनेशन के साथ स्टाइल करके वे स्मार्टी लुक पा सकते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

2. स्टाइलिश ब्लेजर

मर्द अपनी अलमारी में ब्लेजर को भी जगह दें। कई बार ब्लेजर टी-शर्ट या फिर शर्ट्स के साथ भी स्टाइल किए जा सकते हैं। इतना ही नहीं ये फॉर्मल पैंट्स और जीन्स पर अच्छा लुक देते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

3. कलरफुल स्टाइलिश कुर्ते

कई बार ओकेशन्स पर कन्फ्यूजन होता है कि क्या पहना चाहिए। इस मौके के लिए मर्दों को अपनी अलमारी में कलरफुल कुर्ते जरूर रखना चाहिए।

Image credits: instagram
Hindi

4. वॉच देगा परफैक्ट लुक

वैसे, तो मोबाइल में ही वॉच रहती हैं। लेकिन यदि आप अपने लुक के साथ कुछ स्टाइलिश वॉच कैरी करें तो ये काफी इम्प्रेसिव लुक देंगी। इसलिए वॉच भी मर्दों की अलमारी में होना चाहिए।

Image credits: instagram
Hindi

5. डेनिम जीन्स

डेनिम जीन्स हर मर्द की पहली पसंद है। इसलिए ये जीन्स भी उनकी अलमारी में होना ही चाहिए। इन्हें ऑफिस-पार्टी-फैमिली फंक्शन्स में आसानी से कैरी किया जा सकता है।

Image credits: instagram

पार्टी में दिखेगा आपका अलग रुबाब,पहनें राशि खन्ना से Western Outfits

बेटी के ससुराल में बढ़ेगा मान ! समधन को दें 1gm की गोल्ड नोज रिंग

मम्मी हो या सासू मां, ओल्डर Skin पर Makeup के वक्त ध्यान रखें 6 बातें

भाभी हो जाएंगी खुश!भैया 1 gm Gold Rings के लेटेस्ट डिजाइन करें गिफ्ट