Hindi

दिल में पिया के बजेगा झंकार, जब चुनेंगी सरगुन मेहता सी 8 साड़ी

Hindi

लाइट प्रिंट ऑफ व्हाइट साड़ी

लाइट प्रिंट ऑफ व्हाइट जॉर्जेट साड़ी में सरगुन बहुत ही सुंदर दिख रही हैं। इस तरह की साड़ी आप किटी पार्टी में या फिर रेगुलर यूज में इस्तेमाल कर सकती हैं। 1-2 हजार में साड़ी आ जाएगी।

Image credits: Instagram
Hindi

गोल्डन सिल्क साड़ी

गोल्डन सिल्क में सरगुन गॉर्जियस लग रही हैं। प्लेन साड़ी के साथ उन्होंने अपने बालों को लाइट कर्ल करके खुला छोड़ा है। खास इवेंट पर आप इस लुक को कॉपी कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

पिंक हैंडलूम साड़ी

आज के जेनरेशन को हैंडलूम और कॉटन साड़ी काफी पसंद है। आपको भी इस तरह की साड़ी पहनना पसंद है तो फिर सरगुन मेहता के इस साड़ी डिजाइन को कॉपी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लू शिमरी साड़ी

ब्लू कलर की ट्रांसपेरेंट साड़ी पर शिमरी वर्क काफी जानदार लग रहा है। कॉकेटल पार्टी में आप इस लुक को रिक्रिएट कर लोगों का दिल जीत सकती हैं। इस तरह की साड़ी 3-4K में आ जाएगी।

Image credits: Instagram
Hindi

मैरुन साटन साड़ी

सरगुन का मैरुन साटन साड़ी  ग्लैमर का पर्याय है। इस साड़ी को पहनकर आप कॉकटेल पार्टी में सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बन सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

पेस्टल शिफॉन साड़ी

सरगुन की पेस्टल शेड्स वाली साड़ी बेहद एलीगेंट लगती है। इसे आप हल्की जूलरी और बन हेयरस्टाइल के साथ पेयर कर सकती हैं। यह खासतौर पर डे वेडिंग या रिसेप्शन के लिए परफेक्ट है।

Image credits: Instagram
Hindi

शिमरी शेड्स साड़ीृ लुक

अगर आपको ओटीटी (Over The Top) लुक चाहिए, तो सरगुन की शिमरी साड़ी परफेक्ट ऑप्शन है। ये लुक न्यू ईयर पार्टी और ग्लैमरस फंक्शन्स के लिए बेस्ट है।

Image credits: Instagram
Hindi

बनारसी सिल्क

अगर आपको क्लासिक बनारसी लुक चाहिए, तो सरगुन की बनारसी साड़ी इंस्पिरेशन बन सकती है। इसके साथ हेरिटेज जूलरी कैरी करें और ट्रेडिशनल मेकअप लुक अपनाएं।

Image credits: Instagram

सुनहरी परी सा चमकेगा बदन! साड़ियों संग चुनें 7 Golden Padded ब्लाउज

ननद कहेगी भाभी नं.1, मकर संक्रांति पर पहनें रश्मि देसाई सी 8 साड़ी

हर मर्द की अलमारी में होना चाहिए ये 5 जरूरी चीजें, 3rd NO. वाली है खास

पार्टी में दिखेगा आपका अलग रुबाब,पहनें राशि खन्ना से Western Outfits