Hindi

सुनहरी परी सा चमकेगा बदन! साड़ियों संग चुनें 7 Golden Padded ब्लाउज

Hindi

रफल स्लीव गोल्डन ब्लाउज

ब्लाउज को स्टाइलिश बनाने के लिए सिंपल स्लीव्स के बजाय नेट की रफल्स स्लीव्स लगवाएं। पेडेड ब्लाउज में सीक्विन गोल्डन वर्क इसे शाही लुक देगा।

Image credits: PINTEREST
Hindi

एंब्रॉयडर्ड गोल्डन पैडेड ब्लाउज

आजकल पैडेड ब्लाउज का चलन बढ़ गया है। आप साड़ी या लहंगे संग गोल्ड टच वाले शिमरी पैडेड ब्लाउज पहन सकती हैं। 

Image credits: PINTEREST
Hindi

प्लंजिंग नेकलाइन सीक्वेन ब्लाउज

स्लिम फिगर को फ्लॉन्ट करने के लिए आप प्लंजिंग नेकलाइन पैडेड सीक्वेन ब्लाउज वियर कर सकती हैं। इससे आपकी खूबसूरती बढ़ जाएगी। 

Image credits: PINTEREST
Hindi

गोल्ड टैसल ब्लाउज

स्लीवलेस ब्लाउज में आपको 500 रु के अंदर सुंदर डिजाइन मिल जाएंगी। गोल्ड टैसल ब्लाउज की लटकन इसे स्टनिंग लुक देती है।

Image credits: PINTEREST
Hindi

मिरर वर्क गोल्डन पैडेड ब्लाउज

सिल्क की साड़ी या फिर गोल्डन लहंगा, अगर चमकना चाहती हैं तो मिरर वर्क गोल्डन पैडेड ब्लाउज जरूर ट्राई करके देखें।

Image credits: PINTEREST
Hindi

चंदेरी सिल्क ब्रोकेड ब्लाउज

आपकी अलमारी में चंदेरी सिल्क ब्रोकेड ब्लाउज जरूर होने चाहिए। ऐसे ब्लाउज कुछ साड़ियों के साथ आसानी से मैच हो जाते हैं।

Image credits: PINTEREST

ननद कहेगी भाभी नं.1, मकर संक्रांति पर पहनें रश्मि देसाई सी 8 साड़ी

हर मर्द की अलमारी में होना चाहिए ये 5 जरूरी चीजें, 3rd NO. वाली है खास

पार्टी में दिखेगा आपका अलग रुबाब,पहनें राशि खन्ना से Western Outfits

बेटी के ससुराल में बढ़ेगा मान ! समधन को दें 1gm की गोल्ड नोज रिंग