आप फालतू रखी कौड़ी से सुंदर इयररिंग्स बना सकती हैं। इयररिंग्स बनाने के लिए आप इयर हैंगिंग पिन खरीद सकती हैं।
कौड़ी की स्लीपर दिखने में बेहद खूबसूरत दिखती हैं। आप अपनी सिंपल सी चंपल को यूनिक टच देकर उसे फैंसी लुक दे सकते हैं।
बालों वाली पिन में केवल एक या दो कौड़ी अटैच कर आप अपनी हेयरस्टाइल में चार चांद लगा सकती हैं।
कलरफुल बीड्स और कौड़ी का कॉम्बिनेशन आपके गले की रौनक बढ़ा देगा। नायलॉन के धागे की मदद से आज मजबूत नेकलेस तैयार कर सकती हैं।
गोटापट्टी कंगन की खूबसूरती बढ़ाने के लिए आप उन पर कौड़ी का इस्तेमाल कर सकती हैं। लटकन वाले कंगन हाथों की शोभा बढ़ा देंगे।
कौड़ी से बने हाथ फूल आर हल्दी के दौरान पहन सकती हैं। शादी में कौड़ी की ज्वेलरी फैशन में रहती है।
दिल में पिया के बजेगा झंकार, जब चुनेंगी सरगुन मेहता सी 8 साड़ी
सुनहरी परी सा चमकेगा बदन! साड़ियों संग चुनें 7 Golden Padded ब्लाउज
ननद कहेगी भाभी नं.1, मकर संक्रांति पर पहनें रश्मि देसाई सी 8 साड़ी
हर मर्द की अलमारी में होना चाहिए ये 5 जरूरी चीजें, 3rd NO. वाली है खास