Hindi

पुराने तकिया और गद्दे की रुई को से बनाएं अमेजिंग DIY क्राफ्ट्स

Hindi

पुरानी रुई को फेंक नहीं बनाएं DIY क्राफ्ट्स

अगर आपके गद्दे या तकिए में से पुरानी रुई निकलती है, तो उसे फेंकने की जगह आप इसे राउंड रिंग पर ग्लू गन की मदद से चिपकाएं और एक वॉल हैंगिंग बनाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

आर्टिफिशियल फ्लावर

घर को एसथेटिक लुक देने के लिए आप किसी कॉर्नर पर सिंपल से फ्लावर वास में इस तरह की स्टिक पर कॉटन बॉल को अटैच करें और आर्टिफिशियल फ्लावर लगाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

बच्चों का DIY क्राफ्ट

बच्चों के लिए आप पुरानी कॉटन से DIY क्राफ्ट्स भी बना सकते हैं। कुछ कॉटन को लेकर इस तरह से राउंड शेप में अटैच करें और इसका एक गुड्डा या स्नो मैन बनाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

वॉल हैंगिंग्स

घर में डेकोरेटिव आइटम्स बनाने के लिए आप एक व्हाइट शीट से क्लाउड जैसा शेप कट करें। इसके ऊपर पुरानी कॉटन को ग्लू की मदद से चिपकाएं और नीचे ब्लू कलर की हैंगिंग्स लटकाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

कॉटन से बनाएं टवीटी

कॉटन बॉल्स का इस्तेमाल करके आप इस तरह की क्यूट सी टवीटी भी बना सकते हैं। इसको येलो पेंट करें और रेड शीट का इस्तेमाल करके इसके पैर और नाक बनाएं। दो बटन आई लगाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

वॉल स्टीकर्स

बच्चों के कमरे को क्यूट लुक देने के लिए आप इस तरह से पेपर से कटिंग करके इसमें कॉटन बॉल स्टिक कर सकते हैं। बीच में बिल्ली का फेस बनाएं और इसे वॉल पर स्टिक करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

कॉटन से बनाएं रेनबो

पुरानी रुई का इस्तेमाल करके आप रेनबो के 7 रंग इसमें करें। इसे लेयर करके चिपकाएं। नीचे व्हाइट कॉटन लगाकर क्लाउड शेप बनाएं और खूबसूरत सा रेनबो घर के लिए बनाएं।

Image credits: Pinterest

पीछे-पीछे घूमेंगे पतिदेव, मकर संक्रांति पर चुनें Tripti Dimri सी साड़ी

घर पर कौड़ियां नहीं पड़ी रहेंगी फालतू, 6 तरीकों से सजा लें खुद को

दिल में पिया के बजेगा झंकार, जब चुनेंगी सरगुन मेहता सी 8 साड़ी

सुनहरी परी सा चमकेगा बदन! साड़ियों संग चुनें 7 Golden Padded ब्लाउज