Hindi

ट्रेंच कोट और साड़ी का परफेक्ट फ्यूजन, 5 स्टाइल देंगे आपको क्लासी लुक!

Hindi

साड़ी के साथ ट्रेंच को ऐसे करें स्टाइल

ट्रेंच कोट के साथ साड़ी को स्टाइल करने के 5 बेहतरीन तरीके जानें। बेल्ट के साथ, पल्लू को ऊपर या नीचे करके, या फिर गले में लपेटकर, हर स्टाइल देगा आपको एक नया लुक!

Image credits: Pinterest
Hindi

बेल्ट के साथ साड़ी और कोट

साड़ी और ट्रेंच कोट के साथ इस तरह बेल्ट को स्टाइल कर सकते हैं। इसके लिए साड़ी और कोट पहनें और साड़ी के पल्लू का प्लीट बनाकर कोट के ऊपर लें और बेल्ट पहन लें।

Image credits: Instagram
Hindi

कोट के ऊपर से साड़ी का पल्लू

शिल्पा शेट्टी की तरह आप ऐसे कोट और साड़ी को स्टाइल कर सकते हैं। पल्लू का प्लीट बना लें और पिन से टक कर लें और ऊपर से कोट पहनें। कोट के ऊपर से अब साड़ी के पल्लू को टक कर लें।

Image credits: Instagram
Hindi

कोट के नीचे से साड़ी का पल्लू

ये तरीका बहुत सिंपल है, आमतौर पर लोग इस तरह से नॉर्मल साड़ी पहनते हैं, वैसे पहनें और ऊपर से कोट पहन लें। ये तरीका बहुत सिंपल है और जल्दबाजी के लिए सही है।

Image credits: Instagram
Hindi

कोट के साथ पल्लू को गले से लपेटने वाला स्टाइल

साड़ी को नॉरमल पहन लें और पल्लू को बिना प्लीट बनाएं लेफ्ट हेंड से लेते हुए राइट हैंड में लाएं। अब ऊपर से कोट पहन लें, इसमें पल्लू को बिना प्लीट बनाए रखें और साइज भी छोटा रखें।

Image credits: Pinterest
Hindi

साड़ी के पल्लू को गले से लपेटकर कोट का बटन लगाएं

इस स्टाइल में आप साड़ी पहन लें और पल्लू को अच्छे से फोल्ड करके लेफ्ट हेंड से पल्लू को ले जाते हुए गले से नीचे लाएं और प्लीट के नीचे से पल्लू लाएं और ऊपर से कोट पहनकर बटन लगा लें।

Image credits: Pinterest

छोटा चेहरा दिखेगा भरा-भरा, चुनें Hrithik Roshan की GF से 6 इयररिंग्स

शाही मल्लिका लगेंगी आप ! रजवाड़ी कंगन से हाथों को दें रॉयल टच

पुराने तकिया और गद्दे की रुई को से बनाएं अमेजिंग DIY क्राफ्ट्स

पीछे-पीछे घूमेंगे पतिदेव, मकर संक्रांति पर चुनें Tripti Dimri सी साड़ी