Hindi

बेटी की सास-ननद को दें 1-2 ग्राम की ये जूलरी, ससुराल में होगी बड़ाई

Hindi

बेटी की सास-ननद के लिए गोल्ड जूलरी

बेटी की सास-ननद के लिए सोने के गहने ढूंढ रहे हैं? वो भी कम बजट में तो हम आपके लिए 1-2 ग्राम में शानदार गिफ्ट्स जैसे पेंडेंट, रिंग, टॉप्स, नोज पिन जैसे कई ऑप्शन लाए हैं।

Image credits: Caratlane
Hindi

गोल्ड पेंडेंट

बेटी के ससुराल में सास के लिए गिफ्ट देने का सोच रहे हैं, तो एक-दो ग्राम वाली छोटी सी पेंडेंट भी दे सकते हैं। जिसे वो चेन, माला या फिर धागे के साथ पहन लें।

Image credits: Caratlane
Hindi

सिंपल रिंग

बेटी की नदद या फिर सास के लिए इस तरह के सिंपल रिंग भी गिफ्ट में दे सकते हैं, ये 2 ग्राम तक में बन जाएगा और दिखने में भी सुंदर है।

Image credits: Caratlane
Hindi

टॉप्स

बेटी की नदद के लिए इस तरह के टॉप्स भी 2 ग्राम के अंदर में बन जाएगा। डेली वियर के लिए इस तरह के इयररिंग कानों पर खूब जचके हैं।

Image credits: Caratlane
Hindi

बटरफ्लाई टॉप्स

बेटी की ननद यदि छोटी है या फिर आपको अपनी बेटी के लिए ही लेना है, तो आप इस तरह के छोटे-छोटे बटरफ्लाई डिजाइन के टॉप्स खरीद सकते हैं।

Image credits: Caratlane
Hindi

नोज पिन

बजट कम है, लेकिन बेटी की सास को कुछ देने का मन है, तो आप उनके लिए ऐसे हैवी नोज पिन ले सकती हैं, ये भि 2 ग्राम के अंदर में आ जाएगा।

Image credits: Pinterest

ट्रेंच कोट और साड़ी का परफेक्ट फ्यूजन, 5 स्टाइल देंगे आपको क्लासी लुक!

छोटा चेहरा दिखेगा भरा-भरा, चुनें Hrithik Roshan की GF से 6 इयररिंग्स

शाही मल्लिका लगेंगी आप ! रजवाड़ी कंगन से हाथों को दें रॉयल टच

पुराने तकिया और गद्दे की रुई को से बनाएं अमेजिंग DIY क्राफ्ट्स