जींस हो या लैगिंग, पहनें 6 Angrakha Short Kurti हर कोई करेगा आपको कॉपी
Hindi

जींस हो या लैगिंग, पहनें 6 Angrakha Short Kurti हर कोई करेगा आपको कॉपी

कलमकारी पैटर्न कुर्ती
Hindi

कलमकारी पैटर्न कुर्ती

कलमकारी प्रिंट में भी आपको सुंदर अंगरखा पैटर्न की कुर्ती मिल जाएगी, जो न सिर्फ आपके स्टाइल को सुंदर बनाएगी बल्कि पहनने के बाद बी आपके ऊपर जचेगी।

Image credits: Pinterest
अजरख पैटर्न कुर्ती
Hindi

अजरख पैटर्न कुर्ती

मॉर्डन हो या ट्रेडिश्नल गर्ल हर को अजरख पैटर्न को काफी पसंद करते हैं। इस तरह के ट्रेंडी अजरख पैटर्न शॉर्ट कुर्ती आपके समर लुक को बनाएगी ब्युटीफुल।

Image credits: Pinterest
स्लीवलेस अंगरखा पैटर्न कुर्ती
Hindi

स्लीवलेस अंगरखा पैटर्न कुर्ती

गर्मियों में फुल स्लीव पहनने का खास मन नहीं करता है, अगर आप कंफर्टेबल कपड़े की तलाश में हैं, तो आपके अलमारी में इस तरह का एक स्लीवलेस अंगरखा स्टाइल शॉर्ट कुर्ती जरूर होना चाहिए।

Image credits: Pinterest
Hindi

पोल्का डॉट शॉर्ट कुर्ती

पोल्का डॉट वाली ये शॉर्ट कुर्ती न सिर्फ दिखने में सुंदर है, बल्की पहनने के बाद भी आपके देह पर जचेगी। इस तरह की कुर्ती आरामदायक होती है।

Image credits: Pinterest
Hindi

कॉटन कुर्ती डिजाइन

स्टाइलिश और मॉर्डन लुक के लिए गर्मियों में पहनें इस तरह के डबल कलर में शॉर्ट अंगरखा कुर्ती। पहनने में आरामदायक और दिखने में सुंदर।

Image credits: Pinterest
Hindi

फ्लोरल प्रिंट शॉर्ट कुर्ती

समर में ऑफिस और कॉलेज के लिए आप इस तरह अंगरखा पैटर्न के प्लोरल कुर्ती ले सकते हैं। ये आपको ट्रेंडी और क्लासी लुक देंगे।

Image credits: Pinterest

मम्मी की पुरानी बांधनी साड़ी से बनवाएं 300 में 8 सूट, सब करेंगे तारीफ

70+ Mommy लगेंगी Classy, वूमेंस डे पर गिफ्ट करें Kirron Kher सी 8 ट्रेडीशनल साड़ी

लेडी सुपरस्टार कह पुकारेंगे सैयां जी, जब पहनेंगी Nayanthara सी 8 साड़ी

प्लेन छोड़ पहनें बांधनी प्रिंट कफ्तान कुर्ती, गर्मी में लगेंगी Cool+Classy