मम्मी की पुरानी बांधनी साड़ी से बनवाएं 300 में 8 सूट, सब करेंगे तारीफ
Hindi

मम्मी की पुरानी बांधनी साड़ी से बनवाएं 300 में 8 सूट, सब करेंगे तारीफ

पुरानी बांधनी  साड़ी का करें कायाकल्प
Hindi

पुरानी बांधनी साड़ी का करें कायाकल्प

मम्मी की पुरानी बांधनी साड़ी से आप अपने लिए सलवार सूट बनवा सकती हैं। ऑरेंज कॉटन बांधनी साड़ी से आप इस तरह का सूट डिजाइन कराएं। सिलाई के 300-500 का खर्चा आएगा।

Image credits: pinterest
ग्रीन कलर की बांधनी  शॉर्ट कुर्ती
Hindi

ग्रीन कलर की बांधनी शॉर्ट कुर्ती

आप अपने लिए पुरानी साड़ी से ग्रीन कलर की बांधनी कुर्ती भी तैयार करा सकती हैं। कॉलर नेक हाफ स्लीव्स कुर्ती को आप जींस या प्लाजो पैंट के साथ भी पहन सकती हैं।

Image credits: pinterest
पर्पल कलर की बांधनी  सूट
Hindi

पर्पल कलर की बांधनी सूट

मम्मी की पुरानी बांधनी साड़ी से स्ट्रेट लॉन्ग सूट भी अपने लिए टेलर से बनवा सकती हैं। साड़ी से ही सूट और दुपट्टे का कपड़ा निकालें और पजामी के लिए अलग फैब्रिक का इस्तेमाल करें।

Image credits: pinterest
Hindi

येलो बांधनी सूट

पर्व त्योहार में अगर आपने शॉपिंग नहीं की है और लास्ट मिनट में क्या पहनना है इसे लेकर चिंता सता रही है, तो मम्मी के वार्डरोब ये येलो बांधनी साड़ी निकालकर ये सूट डिजाइन करा लें।

Image credits: pinterest
Hindi

पिंक कलर की बांधनी साड़ी

स्वीटहार्ट नेक लाइन वाला लॉन्ग सूट का ट्रेंड कभी आउटडेटेड नहीं होता है। मम्मी की गुलाबी बांधनी साड़ी को रियूज करते हुए इस तरह का सलवार सूट डिजाइन कराएं। 

Image credits: pinterest
Hindi

ग्रीन कलर की बांधनी सूट

इस तरह की साड़ी से सूट बनाने के लिए आपको जरी का लेस खरीदना होगा। आप गले और बाजू पर इसे जोड़कर बिल्कुल नया सूट बनवा सकती हैं। हर तरह के ओकेजन के लिए ये सूट परफेक्ट होगा।

Image credits: pinterest
Hindi

रेड बांधनी अनारकली सूट

शॉर्ट अनारकली सूट भी अपनी मॉम के रेड बांधनी साड़ी से रिडिजाइन करा सकती हैं। सूट पर सिल्वर लेस को बेल्ट की तरह लगवाकर यूनिक लुक पा सकती हैं।

Image credits: pinterest

70+ Mommy लगेंगी Classy, वूमेंस डे पर गिफ्ट करें Kirron Kher सी 8 ट्रेडीशनल साड़ी

लेडी सुपरस्टार कह पुकारेंगे सैयां जी, जब पहनेंगी Nayanthara सी 8 साड़ी

प्लेन छोड़ पहनें बांधनी प्रिंट कफ्तान कुर्ती, गर्मी में लगेंगी Cool+Classy

कान्हा की लगेंगी सखियां, वृंदावन की होली में पहनें ये 7 गोपी ड्रेस