मम्मी की पुरानी बांधनी साड़ी से आप अपने लिए सलवार सूट बनवा सकती हैं। ऑरेंज कॉटन बांधनी साड़ी से आप इस तरह का सूट डिजाइन कराएं। सिलाई के 300-500 का खर्चा आएगा।
आप अपने लिए पुरानी साड़ी से ग्रीन कलर की बांधनी कुर्ती भी तैयार करा सकती हैं। कॉलर नेक हाफ स्लीव्स कुर्ती को आप जींस या प्लाजो पैंट के साथ भी पहन सकती हैं।
मम्मी की पुरानी बांधनी साड़ी से स्ट्रेट लॉन्ग सूट भी अपने लिए टेलर से बनवा सकती हैं। साड़ी से ही सूट और दुपट्टे का कपड़ा निकालें और पजामी के लिए अलग फैब्रिक का इस्तेमाल करें।
पर्व त्योहार में अगर आपने शॉपिंग नहीं की है और लास्ट मिनट में क्या पहनना है इसे लेकर चिंता सता रही है, तो मम्मी के वार्डरोब ये येलो बांधनी साड़ी निकालकर ये सूट डिजाइन करा लें।
स्वीटहार्ट नेक लाइन वाला लॉन्ग सूट का ट्रेंड कभी आउटडेटेड नहीं होता है। मम्मी की गुलाबी बांधनी साड़ी को रियूज करते हुए इस तरह का सलवार सूट डिजाइन कराएं।
इस तरह की साड़ी से सूट बनाने के लिए आपको जरी का लेस खरीदना होगा। आप गले और बाजू पर इसे जोड़कर बिल्कुल नया सूट बनवा सकती हैं। हर तरह के ओकेजन के लिए ये सूट परफेक्ट होगा।
शॉर्ट अनारकली सूट भी अपनी मॉम के रेड बांधनी साड़ी से रिडिजाइन करा सकती हैं। सूट पर सिल्वर लेस को बेल्ट की तरह लगवाकर यूनिक लुक पा सकती हैं।