Hindi

कान्हा की लगेंगी सखियां, वृंदावन की होली में पहनें ये 7 गोपी ड्रेस

Hindi

वृंदावन जाएं तो पहनें गोपी ड्रेस

वृंदावन की होली वर्ल्ड फेमस है, जहां पर रंग बिरंगी फूलों की होली खेली जाती है। ऐसे में अगर आप कान्हा की सखियों की तरह लगना चाहती हैं, तो इस तरह की गोपी ड्रेस पहन सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

कलमकारी प्रिंट गोपी ड्रेस

होली के दौरान आप कंफर्टेबल और सिंपल गोपी ड्रेस पहनना चाहती हैं, तो कलमकारी प्रिंट कॉटन की गोपी ड्रेस चुन सकती हैं। जिसके साथ शॉर्ट कुर्ती डिजाइन का ब्लाउज दिया है।

Image credits: Pinterest
Hindi

कॉटन गोपी ड्रेस लुक

ब्लू और व्हाइट कलर की प्रिंटेड स्कर्ट के साथ आप कंट्रास्ट में लाइट ब्राउन और व्हाइट कलर के प्रिंट वाला एल्बो स्लीव्स ब्लाउज पहनें। इसके साथ व्हाइट कलर की चुन्नी डालें।

Image credits: Pinterest
Hindi

बगरू प्रिंट गोपी ड्रेस

कॉटन में बगरू प्रिंट बहुत ही एस्थेटिक और क्लासी लगता है। आप ब्लू और व्हाइट कलर के बगरू प्रिंट की गोपी ड्रेस बनवा सकती हैं। इसके साथ कुर्ती स्टाइल ब्लाउज और कॉटन की चुन्नी लें।

Image credits: Pinterest
Hindi

मिक्स एंड मैच गोपी ड्रेस

अगर आपके पास ब्लू कलर की प्रिंटेड स्कर्ट पड़ी हुई है, तो आप इसके साथ ब्लैक कलर का ब्लाउज पहन सकती हैं और कंट्रास्ट में व्हाइट कलर की चुन्नी को रेप करके शोल्डर पर पिनअप करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

ब्लू एंड व्हाइट कलीदार गोपी ड्रेस

अगर आप घेरदार कली वाली ड्रेस पहनना चाहती हैं, तो ब्लू और व्हाइट कलर के फैब्रिक में इस तरह की अलग-अलग प्रिंट्स वाली कलीदार स्कर्ट बनवाएं। इसके साथ जीरो नेक ब्लाउज पहनें।

Image credits: Pinterest
Hindi

व्हाइट एंड ब्लू फ्लोरल प्रिंट गोपी ड्रेस

सफेद और नीले रंग की फ्लोरल डिजाइन वाली घेरदार स्कर्ट भी आप कैरी कर सकती हैं। इसके साथ प्लेन ब्लू कलर का सेल्फ वर्क किया हुआ ब्लाउज और व्हाइट कलर की फ्लोरल प्रिंट चुन्नी कैरी करें।

Image credits: Pinterest

100% दिखेंगे संस्कार, पहनें MP Tejasvi Surya की नई दुल्हनिया सी 8 साड़ी

ये मॉर्डन नाम सुनते ही दिल होगा खुश, Cute Baby के लिए Popular Name

सिल्क साड़ी पहनकर नहीं होंगी बोर, बनवाएं 2025 के लेटेस्ट ब्लाउज डिजाइन

4gm में बनेगी बात ! दादी पोती को पहनाएं मजबूत Gold Kada