एक दूजे के हुए तेजस्वी सूर्या और शिवश्री स्कंदप्रसाद
बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या और सिंगर शिवश्री स्कंदप्रसाद शादी के बंधन में बंध गए हैं। सिंगर रेड कलर की साड़ी में पूरी तरह से साउथ इंडियन दुल्हन लग रही थीं।
Image credits: x.com
Hindi
चिकनकारी पिंक साड़ी
भरतनाट्यम की प्रसिद्ध कलाकार शिवश्री स्कंदप्रसाद साड़ी में भारतीय महिलाओं को फैशन के साथ-साथ ट्रेडिशनल गोल देती हैं। चिकनकारी साड़ी में वो काफी सुंदर दिख रही हैं।
Image credits: sivasri Skandaprasad/instagram
Hindi
तसर टिशू साड़ी
तसर टिशू साड़ी में शिवश्री स्कंदप्रसाद पूरी तरह से भारतीय लुक दे रही हैं। हाफ स्लीव्स ब्लाउज के साथ रेड और गोल्डन जरी से सजे येलो साड़ी पहनी हैं।
Image credits: instagram
Hindi
रॉयल ब्लू सिल्क साड़ी
पर्व त्योहार में आप शिवश्री स्कंदप्रसाद की रॉयल ब्लू सिल्क साड़ी चुन सकती हैं। साड़ी का पल्लू रेड कलर का है। इस तरह की साड़ी आपको कम कीमत में मिल जाएगी।
Image credits: sivasri Skandaprasad/instagram
Hindi
ब्लैक साड़ी विद स्ट्रैप्स डिजाइन
फुल स्लीव्स ब्लाउज के साथ ब्लैक साड़ी सिजलिंग लुक क्रिएट करने में मदद करती है। इस साड़ी पर स्ट्रैप्स डिजाइन बनाया गया है। सिंगर की तरह गले में चोकर और झुमका संग स्टाइल करें।
Image credits: sivasri Skandaprasad/instagram
Hindi
ग्रीन तसर सिल्क साड़ी
गोल्डन लाइनिंग से सजे ग्रीन तसर सिल्क साड़ी में बीजेपी सांसद की पत्नी संस्कारी लुक दे रही हैं। इस तरह की साड़ी आप भी रेगुलर यूज के लिए अपने क्लोसेट में शामिल कर सकती हैं।
Image credits: sivasri Skandaprasad/instagram
Hindi
पिंक एंड गोल्डन बॉर्डर से सजे कॉटन सिल्क साड़ी
पिंक कॉटन सिल्क साड़ी पर गोल्डन बॉर्डर दिया गया है जो इसकी खूबसूरती में चार-चांद लग रहा है। गोल्ड ज्वेलरी के साथ आप इस तरह की साड़ी स्टाइल कर सकती हैं।