अगर आपका स्लिम फिगर है तो आप बिना किसी हिचक के एंब्रॉयडी नूडल स्ट्रेप पहन सकती हैं जो दिखने में सिजलिंग लुक देंगे।
बीड्स की एंब्रॉयडरी से सजे स्क्वायरनेकलाइन नूडल स्ट्रेप ब्लाउज को आप हल्दी फंक्शन के लिए बेहिचक चुन सकती हैं।
3 डी फ्लोरल लुक वाले ब्लाउज में नीचे की तरफ चुन्नटों का काम किया गया है। नूडल स्ट्रेप ब्लाउज को लहंगे संग भी पेयर कर सकते हैं।
नूडल स्ट्रेप वाले लैवेंडर एंब्रॉयडरी ब्लाउज में नीचे की तरफ वी कट है जो इसे फैशनेबल लुक दे रहा है।
आप खास मौकों के लिए मटैलिक लुक वाला नूडल स्ट्रेप ब्लाउज पहन सकती हैं। डीप नेक पहन खुद को खास दिखाएं।
आप सिल्वर जरी से सजे ब्रालेट स्टाइल ब्लाउज को सिल्क की प्लेन साड़ी संग पहन पार्टी में जाएंगी तो पूरी तरह से छा जाएंगी।
गारंटी+मजबूती एक साथ ! अभी बनवाएं 10gm Gold Stud Earrings
ऑफिस में दिखेंगी सबसे अमीर, हाथों में पहनें Gold जैसा मेटल बैंगल
चेहरे में लगा है होली का पक्का रंग, ये 5 हैक्स करेंगे मिनटों में साफ!
साड़ी से ज्यादा दीवाने होंगे ब्लाउज के, बनवाएं 6 Trendy Sleeves