Hindi

गारंटी+मजबूती एक साथ ! अभी बनवाएं 10gm Gold Stud Earrings

Hindi

स्टड इयररिंग्स

सोने के इयररिंग्स हर महिला पहनती हैं लेकिन आजकल लॉन्ग-शॉर्ट से हटकर स्टड गोल्ड इयररिंग्स की डिमांड हैं। आप भी ज्वेलरी अपडेट करना चाहती हैं तो 10 ग्राम गोल्ड में इसे जरूर बनवाएं।

Image credits: pinterest
Hindi

फ्लोरल स्टड इयररिंग्स

फ्लोरल स्टड कभी निराश नहीं कर सकती हैं। इसमें छोटे-छोटे शंख के साथ नग लगे हैं। आप भी कुछ भड़कीला लेकिन अफॉर्डेबल ढूंढ रही हैं तो इसे वॉर्डरोब में जरूर शामिल करें । 

Image credits: pinterest
Hindi

नग गोल्ड स्टड

लीफ गोल्ड स्टड शादी-शुदा महिलाओं पर खिलते हैं। झुमका-सुईधागा से तंग आ चुकी हैं तो इससे इंस्पिरेशन ले सकती है। ये इयररिंग्स बनारसी-सिल्क साड़ी की शान बढ़ा देंगे। 

Image credits: instagram
Hindi

लीफ गोल्ड स्टड

लीफ स्टाइल गोल्ड स्टड गिफ्टिंग के साथ खुद के लिए चुनें। फोटो में इसे काफी बड़ी पैटर्न पर बनाया गया है। अगर बजट कम है 5-6 ग्राम में ऐसी डिजाइन बनवा सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

एंटीक गोल्ड स्टड

एंटीक गोल्ड स्टड ब्राइड्स के लिए परफेक्ट च्वाइज है। ये सोने के तारों और नक्काशी वर्क पर होते हैं। आप इसे प्योर गोल्ड या फिर नग-स्टोन के साथ तैयार करवा सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

देखें गोल्ड स्टड की डिजाइन

मोटिफ फ्लोलर वर्क पर ऐसे स्टड पहनकर महफिल में केवल आप ही आप दिखेंगी। ये इयररिंग्स एवरग्रीन रहते हैं। एथनिक के साथ आप इसे वेस्टर्न ड्रेस संग भी टीमअप कर सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

हार्ट शेप गोल्ड स्टड

10 ग्राम में हार्ट शेप गोल्ड स्टड आराम से मिल जाएंगे। ये एडजस्टेबल और पेंच दोनों के साथ मिल जाएंगे। आप कंफर्ट और लुक के हिसाब इसे खरीदें तो ज्यादा बेहतर रहेगा। 

Image credits: instagram

ऑफिस में दिखेंगी सबसे अमीर, हाथों में पहनें Gold जैसा मेटल बैंगल

चेहरे में लगा है होली का पक्का रंग, ये 5 हैक्स करेंगे मिनटों में साफ!

साड़ी से ज्यादा दीवाने होंगे ब्लाउज के, बनवाएं 6 Trendy Sleeves

इफ्तार हो या ईद का जश्न, Huma Qureshi के 7 Suit से चलाएं हुस्न का जादू