साड़ी से ज्यादा दीवाने होंगे ब्लाउज के, बनवाएं 6 Trendy Sleeves
Other Lifestyle Mar 06 2025
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Pinterest
Hindi
ऑफ शोल्डर बेल स्लीव ब्लाउज
सिंपल प्लेन साड़ी हो और उसमें कुल और कंफर्टेबल लुक देना चाहती हैं, तो आप इस तरह ऑफ शोल्डर लुक में डबल लेटर बेल स्लीव डिजाइन दे सकते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
लॉन्ग पफ स्लीव ब्लाउज
लॉन्ग पफ स्लीव ब्लाउज की ये खूबसूरत डिजाइन सिंथेटिक से लेकर जॉर्जेट फैब्रिक के ब्लाउज पीस में इस तरह लॉन्ग पफ स्लीव बनवाएं और सुंदर लुक पाएं।
Image credits: Pinterest
Hindi
टेशल स्लीव ब्लाउज
ब्लाउज के स्लीव में कुछ डिजाइन दें ये जरूरी नहीं आप उसकी खूबसूरत उसमें टेसल लागकर भी बढ़ा सकती हैं, जो स्लीव को ट्रेंडी लुक देगी।
Image credits: Pinterest
Hindi
वी नेक फ्रील ब्लाउज
भले ही ये लहंगे का ब्लाउज है, लेकिन आप इसे साड़ी के लिए भी बनवा सकती हैं। आप साड़ी में इसतरह लेयर्ड फ्रिल ब्लाउज बनवाएं और ट्रेंडी लुक दें।
Image credits: Pinterest
Hindi
नेट फैब्रिक पर्ल ब्लाउज
नेट फैब्रिक का इस्तेमाल करते हुए आप अपने ब्लाउज में इस तरह के स्लीव बनवा सकते हैं। साथ ही स्लीव में पर्ल का इस्तेमाल करके यूनिक फ्लोरल डिजाइन दे सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
डबल लेयर बेल स्लीव
डबल लेयर बेल स्लीव भी आपके नेट फैब्रिक और पतले फैब्रिक वाले साड़ी के ब्लाउज को बनव सकते हैं। ये स्लीव आपके ब्लाउज को ट्रेंडी और क्लासी लुक देगा।