इफ्तार हो या ईद का जश्न, Huma Qureshi के 7 Suit से चलाएं हुस्न का जादू
Other Lifestyle Mar 06 2025
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Instagram
Hindi
फ्लोरल फ्रिल अनारकली
गर्मियों में फ्लोरल प्रिंट की खूबसूरती निखर कर आती है, ऐसे में इस रमजान में अपनी खूबसूरती की बहार पाने के लिए पहनें फ्लोरल प्रिंट अनारकली सूट।
Image credits: Instagram
Hindi
कसीदाकारी अनाकली सूट
काले रंग के सूट की खूबसूरती न सिर्फ दिखने में होती है बल्कि पहनने के बाद आपके चहरे और शरीर पर भी बहुत जचती है।
Image credits: Instagram
Hindi
शरारा सूट
शरारा सूट में कई ट्रेंडी और क्लासी डिजाइन आपको मिल जाएगा, जिसे आप इस रमजान सीजन में पहनें और अपनों से तारीफें बटोरें।
Image credits: Instagram
Hindi
वेलवेट एंब्रॉयडेड सूट
वेलवेट एंब्रॉयडेड सूट की ये ट्रेंडी डिजाइन आपके इफ्तार और ईद के जश्न के लिए शानदार सूट है। आपके चहरे को नूर को बढ़ाना चाहती हैं, तो ऐसे सूट जरूर लें।
Image credits: Instagram
Hindi
वेलवेट शरारा सूट
हैवी एंब्रॉयडरी वाली ये सुंदर वेलवेट शरारा सूट ईद, इफ्तार और रमजान के मौके के लिए बहुत खूबसूरत सूट है। पहनें और पाएं चहरे और शरीर दोनों की सुंदरता बढ़ेगी।
Image credits: Instagram
Hindi
धोती पैटर्न शॉर्ट कलीदार सूट
कलीदार और दोती पैटर्न में हुमा की ये सुंदर सूट ईद, इफ्तार और रमजान के जश्न के लिए परफेक्ट पीस है। इस तरह के सूट आपकी सादगी को सुंद बनाएगी।
Image credits: Instagram
Hindi
कलीदार एंड शरारा सूट
वेलवेट कपड़े में ये कलीदार और शरारा सूट का सुंदर मेल आपको हुमा की तरह सादगी में सुंदरता देगी। सूट का डिजाइन ही नहीं इसका कलर भी बेहद खूबसूरत है।