Hindi

इफ्तार हो या ईद का जश्न, Huma Qureshi के 7 Suit से चलाएं हुस्न का जादू

Hindi

फ्लोरल फ्रिल अनारकली

गर्मियों में फ्लोरल प्रिंट की खूबसूरती निखर कर आती है, ऐसे में इस रमजान में अपनी खूबसूरती की बहार पाने के लिए पहनें फ्लोरल प्रिंट अनारकली सूट।

Image credits: Instagram
Hindi

कसीदाकारी अनाकली सूट

काले रंग के सूट की खूबसूरती न सिर्फ दिखने में होती है बल्कि पहनने के बाद आपके चहरे और शरीर पर भी बहुत जचती है।  

Image credits: Instagram
Hindi

शरारा सूट

शरारा सूट में कई ट्रेंडी और क्लासी डिजाइन आपको मिल जाएगा, जिसे आप इस रमजान सीजन में पहनें और अपनों से तारीफें बटोरें।

Image credits: Instagram
Hindi

वेलवेट एंब्रॉयडेड सूट

वेलवेट एंब्रॉयडेड सूट की ये ट्रेंडी डिजाइन आपके इफ्तार और ईद के जश्न के लिए शानदार सूट है। आपके चहरे को नूर को बढ़ाना चाहती हैं, तो ऐसे सूट जरूर लें।

Image credits: Instagram
Hindi

वेलवेट शरारा सूट

हैवी एंब्रॉयडरी वाली ये सुंदर वेलवेट शरारा सूट ईद, इफ्तार और रमजान के मौके के लिए बहुत खूबसूरत सूट है। पहनें और पाएं चहरे और शरीर दोनों की सुंदरता बढ़ेगी।

Image credits: Instagram
Hindi

धोती पैटर्न शॉर्ट कलीदार सूट

कलीदार और दोती पैटर्न में हुमा की ये सुंदर सूट ईद, इफ्तार और रमजान के जश्न के लिए परफेक्ट पीस है। इस तरह के सूट आपकी सादगी को सुंद बनाएगी।

Image credits: Instagram
Hindi

कलीदार एंड शरारा सूट

वेलवेट कपड़े में ये कलीदार और शरारा सूट का सुंदर मेल आपको हुमा की तरह सादगी में सुंदरता देगी। सूट का डिजाइन ही नहीं इसका कलर भी बेहद खूबसूरत है।

Image credits: Instagram

बीवी की 1st Holi बनाएं स्पेशल ! गिफ्ट करें 5 ग्राम Gold Chain

टूट कर नहीं गिरेगा बिछिया का पासा, चुनें Square डिजाइन की 6 बिछिया

हूप नहीं बाली के इन 6 डिजाइन से करें बीवी और बहन को Women's Day पर खुश

7 Golden Footwear, कम खर्च में बढ़ेगी पैरों की रौनक, Designs भी शानदार