मीनाकारी बाली की ये डिजाइन दिखने ही नहीं पहनने के बाद भी खूब जचेगी। इस तरह के ट्रेंडी पीस आपके एथनिक आउटफिट के साथ मैच होगी।
ऑफिस वियर से लेकर आउटिंग और इवेंट के लिए सुंदर पीस है। इस तरह के बाली न सिर्फ आपके सूट के साथ जचेगी बल्की ये आपके साड़ी के साथ बी मैच होगी।
फ्लोरल बाली के इस पीस में मीनाकारी की काम हुआ है, ये आपको फंकी और ट्रेडिश्नल लुक देगा।
झुमका बाली भी आपके गोल और बड़े चहरे पर जचेगी। ये डिजाइन आपके सूट और साड़ी के साथ जचेगी।
सूट, सलवार और शरारा-गरारा के लिए इस तरह के पर्ल बाली काफी सुंदर और एलिगेंट लुक देता है। इस तरह की बाली आपके कानों की शोभा बढ़ाएगी।
मॉर्डन गर्ल के लिए इस तरह के फंकी और स्टाइलिश हार्ट शेप बाली गिफ्ट कर सकते हैं। बाली की ये डिजाइन ऑफिस और आउटिंग के लिए परफेक्ट है।
7 Golden Footwear, कम खर्च में बढ़ेगी पैरों की रौनक, Designs भी शानदार
रिसेप्शन+पार्टी लगेंगी हुस्न परी, पहनें Kumar Vishwas की लाडली सी साड़ी
होली पर पहली बार दामाद जी आए घर, गिफ्ट करें Gold Chain, 7 यूनिक डिजाइन
ग्लैमरस लुक भी दिखेगा संस्कारी! चुनें कुमार विश्वास की बेटी सी 6 ड्रेस