कुमार विश्वास की बेटी अग्रता शर्मा की शादी हो चुकी है। हर कोई अग्रता शर्मा के लेटेस्ट लुक देखना चाहता है। एथनिक के साथ ही अग्रता को फैशनेबल ड्रेस पहने का भी शौक है।
अग्रता को ट्रेवलिंग पसंद है। अग्रता ने बीच लुक के लिए हॉल्टर नेक प्रिंटेड ड्रेस चुनी है। साथ में ओपन हेयर में बेहद ग्लैमरस दिख रही हैं।
अग्रता की प्लंजिंग नेकलाइन रेड ड्रेस उनके वेकेशन मूड के हिसाब से परफेक्ट मैच लग रही है। साथ में स्टेटमिंट इयररिंग सोने पर सुहागा लग रहे हैं।
अग्रता शर्मा ने बर्थडे पार्टी के लिए ऑफ शोल्डर फ्लेयर ड्रेस पहन खुद को बॉलीवुड डीवा सा लुक दिया है।
आउटिंग के दौरान अग्रता के जैसे रेड टर्टल नेक ड्रेस चुन खुद के लुक को दोगुना सुंदर दिखाया जा सकता है।
अग्रता शॉर्ट व्हाइट कॉटन ड्रेस मे अपनी खूबसूरती के रंग बिखेरती हुई दिख रही हैं।