Women's Day: लाडो होगी इंप्रेस! गिफ्ट दें कुमार विश्वास की बेटी से सूट
Hindi

Women's Day: लाडो होगी इंप्रेस! गिफ्ट दें कुमार विश्वास की बेटी से सूट

Women's Day पर चुनें सलवार सूट
Hindi

Women's Day पर चुनें सलवार सूट

वुमन डे पर बिटिया को तोहफा देने की सोच रहे हैं तो ज्यादा वक्त जाया किये बिना कुमार विश्वास की बेटी अग्रता शर्मा के सूट लुक्स देखें। जिसे पहन लाडली बिल्कुल परी लगेगी। 

Image credits: instagram
कॉटन सलवार सूट
Hindi

कॉटन सलवार सूट

ज्यादा बजट नहीं है तो अग्रता सा सिंपल कॉटन सलवार सूट चुनें। Amazon, Myntra पर ऐसे सूट 500-1000 रु की रेंज में मिल जाएंगे। साथ में लॉन्ग इयररिंग्स भी गिफ्ट करें।

Image credits: instagram
चिकनकारी सलवार सूट की डिजाइन
Hindi

चिकनकारी सलवार सूट की डिजाइन

चिनककारी सलवार सूट पहन लाडो बहुत खूबसूरत लगेगी। अग्रता ने इसे हैवी एंब्रॉयडरी पर चुना है। हालांकि मिनिमल वर्क पर भी इसे खरीदा जा सकता है। साथ में मैचिंग ज्वेलरी चार चांद लगाएगी।

Image credits: instagram
Hindi

फ्लोरल वर्क ब्लैक सलवार सूट

बेटी रॉयल लुक पसंद करती हैं तो फ्लोरल थ्रेड वर्क पर ऐसा ब्लैक सलवार सूट बढ़िया रहेगा। आजकल ये बहुत ज्यादा ट्रेंड में हैं। आप ऑनलाइन-ऑफलाइन हर जगह से ऐसे सूट खरीद सकते हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

चंदेरी सिल्क सलवार सूट

अग्रता चंदेरी सिल्क सूट में हूर से कम नहीं लग रही है। बिटिया ज्यादा चटख कपड़े पसंद नहीं करती हैं तो इसे ऑप्शन बनाएं। 2-3 हजार में ऐसे सूट मि जाएंगे। जिसे पहन बिटिया सुंदर लगेगी।

Image credits: instagram
Hindi

बंधनी वर्क सलवार सूट लेटेस्ट डिजाइन

बंधनी वर्क सलवार सूट 2025 के टॉप ट्रेंड में शामिल है। आप भी इससे इंस्पिरेशन ले सकती हैं। काफ्तान से लेकर प्लाजो तक ऐसे सूट 1000 की रेंज में आराम से परचेज किये जा सकते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

प्रिंटेड सिल्क सूट डिजाइन

1000 रु में प्रिंटेड सिल्क सूट भी आ जाएगा। चटक रंगों से दूर बिटिया को डिसेंट लुक देते हुए इसे चुनें। आजकल यंग गर्ल्स से लेकर मैरिड वुमन तक सभी को ये खूब पसंद आ रहे हैं। 

Image credits: instagram

50+ मॉम Womens Day पर लगेंगी 100% हसीन, पहनें जूही चावला से 7 हैवी सूट

कर्वी फिगर HOLI पर करें फ्लॉन्ट, Chiffon की 8 साड़ी डिजाइन करें ट्राई

हाई-फाई बहू कहकर सास कराएगी इंट्रोड्यूज! पहनें साड़ी के साथ लॉन्ग Shrug

होली पर चांद सी चमकें, ट्राई करें White Kurti के नए डिजाइन