वुमन डे पर बिटिया को तोहफा देने की सोच रहे हैं तो ज्यादा वक्त जाया किये बिना कुमार विश्वास की बेटी अग्रता शर्मा के सूट लुक्स देखें। जिसे पहन लाडली बिल्कुल परी लगेगी।
ज्यादा बजट नहीं है तो अग्रता सा सिंपल कॉटन सलवार सूट चुनें। Amazon, Myntra पर ऐसे सूट 500-1000 रु की रेंज में मिल जाएंगे। साथ में लॉन्ग इयररिंग्स भी गिफ्ट करें।
चिनककारी सलवार सूट पहन लाडो बहुत खूबसूरत लगेगी। अग्रता ने इसे हैवी एंब्रॉयडरी पर चुना है। हालांकि मिनिमल वर्क पर भी इसे खरीदा जा सकता है। साथ में मैचिंग ज्वेलरी चार चांद लगाएगी।
बेटी रॉयल लुक पसंद करती हैं तो फ्लोरल थ्रेड वर्क पर ऐसा ब्लैक सलवार सूट बढ़िया रहेगा। आजकल ये बहुत ज्यादा ट्रेंड में हैं। आप ऑनलाइन-ऑफलाइन हर जगह से ऐसे सूट खरीद सकते हैं।
अग्रता चंदेरी सिल्क सूट में हूर से कम नहीं लग रही है। बिटिया ज्यादा चटख कपड़े पसंद नहीं करती हैं तो इसे ऑप्शन बनाएं। 2-3 हजार में ऐसे सूट मि जाएंगे। जिसे पहन बिटिया सुंदर लगेगी।
बंधनी वर्क सलवार सूट 2025 के टॉप ट्रेंड में शामिल है। आप भी इससे इंस्पिरेशन ले सकती हैं। काफ्तान से लेकर प्लाजो तक ऐसे सूट 1000 की रेंज में आराम से परचेज किये जा सकते हैं।
1000 रु में प्रिंटेड सिल्क सूट भी आ जाएगा। चटक रंगों से दूर बिटिया को डिसेंट लुक देते हुए इसे चुनें। आजकल यंग गर्ल्स से लेकर मैरिड वुमन तक सभी को ये खूब पसंद आ रहे हैं।