चाहे ऑफिस हो या फिर पार्टी, आप गर्मियों में साड़ी के साथ हल्की श्रग पहन खुद के लुक को इनहेंस कर सकती हैं।
प्लेन लॉन्ग श्रग के बजाय रफल श्रग ट्राई करके देखें। प्लेन साड़ी के साथ ऐसा लुक ट्राई करके देखें।
आप गर्मियों में प्लेन साड़ी के लुक को हसीन दिखाने के लिए लॉन्ग मैचिंग एंब्रॉयडरी श्रग पेयर करके देखें।
मार्केट में आपको आसानी से मल्टीकलर श्रग मिल जाएगी जो ज्यादातर साड़ियों के साथ पेयर किया जा सकता है।
आप क्रीम साड़ी के साथ नेट वाली एंब्रॉयडरी श्रग पहन भी सज सकती हैं। आप हल्की साड़ी के साथ भी आसानी से श्रग पहन अपनी खूबसूरती बढ़ा सकती हैं।
आप हैवी एंब्रॉयडरी साड़ी के साथ कंट्रास्ट कलर की श्रग पहन सज सकती हैं। श्रग का रंग ब्लाउज के साथ मैच करना चाहिए ताकि ओवररॉल लुक अच्छा लगे।