हाई-फाई बहू कहकर सास कराएगी इंट्रोड्यूज! चुनें साड़ी संग लॉन्ग Shrug
Hindi

हाई-फाई बहू कहकर सास कराएगी इंट्रोड्यूज! चुनें साड़ी संग लॉन्ग Shrug

साड़ी के साथ पहनें कॉटन श्रग
Hindi

साड़ी के साथ पहनें कॉटन श्रग

चाहे ऑफिस हो या फिर पार्टी, आप गर्मियों में साड़ी के साथ हल्की श्रग पहन खुद के लुक को इनहेंस कर सकती हैं।

Image credits: social media
प्लेन साड़ी में जचेंगी रफल श्रग
Hindi

प्लेन साड़ी में जचेंगी रफल श्रग

प्लेन लॉन्ग श्रग के बजाय रफल श्रग ट्राई करके देखें। प्लेन साड़ी के साथ ऐसा लुक ट्राई करके देखें।

Image credits: pinterest
लॉन्ग मैचिंग एंब्रॉयडरी श्रग
Hindi

लॉन्ग मैचिंग एंब्रॉयडरी श्रग

आप गर्मियों में प्लेन साड़ी के लुक को हसीन दिखाने के लिए लॉन्ग मैचिंग एंब्रॉयडरी श्रग पेयर करके देखें।

Image credits: pinterest
Hindi

साड़ी के साथ कंट्रास्ट श्रग

 मार्केट में आपको आसानी से मल्टीकलर श्रग  मिल जाएगी जो ज्यादातर साड़ियों के साथ पेयर किया जा सकता है।

Image credits: pinterest
Hindi

पहने नेट वाली एंब्रॉयडरी श्रग

आप क्रीम साड़ी के साथ नेट वाली एंब्रॉयडरी श्रग पहन भी सज सकती हैं। आप हल्की साड़ी के साथ भी आसानी से श्रग पहन अपनी खूबसूरती बढ़ा सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

सिल्क श्रग पहनें साड़ी के साथ

आप हैवी एंब्रॉयडरी साड़ी के साथ कंट्रास्ट कलर की श्रग पहन सज सकती हैं। श्रग का रंग ब्लाउज के साथ मैच करना चाहिए ताकि ओवररॉल लुक अच्छा लगे।

Image credits: pinterest

होली पर चांद सी चमकें, ट्राई करें White Kurti के नए डिजाइन

पत्थर नहीं है बेकार इससे बनाएं DIY क्राफ्ट, बच्चों को आएंगे खूब पसंद

100 साल तक रहेगा ट्रेंड में, बीवी-बिटिया को दें 4gm की 8 गोल्ड झुमका

हौले हौले हो जाएगा प्यार ! Holi पर पहनें पलक तिवारी से संस्कारी सूट