Hindi

हौले हौले हो जाएगा प्यार ! Holi पर पहनें पलक तिवारी से संस्कारी सूट

Hindi

पलक तिवारी सलवार सूट

होली पार्टी पर क्रश को दीवाना है तो साड़ी की बजाय एब्राहिम अली खान की गर्लफ्रेंड पलक तिवारी से सलवार सूट चुनें। जिसे आप 700-800 रु तक खरीद कर परम सुंदरी लग सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

ब्लैक एंब्रॉयडरी सलवार सूट

800-1000 में पलक सा ब्लैक सलवार सूट खरीदा सकता है। गले और दुपट्टे में सिल्वर एंब्रॉयडरी है। हैवी वर्क सूट एक्ट्रेस ने मिमिनिल मेकअप और नो जूलरी लुक संग टीमअप किया है।

Image credits: instagram
Hindi

सिंपल सलवार सूट

बजट नहीं है तो 500 रु तक ऐसे सोबर सलवार सूट खरीदें। आप इसे ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी संग टीमअप कर डिसेंट लग सकती हैं। साथ में मैचिंग हील्स-जूती भी प्यारी लगेंगी। 

Image credits: instagram
Hindi

नेट सलवार सूट

नेट सलवार सूट पार्टी में खूबसूरती और बढ़ा देंगी हालांकि इसे वाइब्रेंट कलर में खरीदने की बजाय बेंज कलर में खरीदें। पलक सा सूट आपको 1000 रु तक मिल जाएगा।

Image credits: instagram
Hindi

पर्पल सूट की डिजाइन

होली पार्टी में फिगर-फ्यूजन का तड़का लगाते हुए पर्पल सलवार सूट चुनें। पलक ने वन स्ट्रिप पर फुल  लेंथ कुर्ती मैचिंग दुप्ट्टा संग चुनी है। आप इसे स्टाइल कातिल हसीना लगेंगी।

Image credits: instagram
Hindi

सिल्वर अनारकली सूट

अनारकली सूट कभी निराश नहीं करता है। होली पार्टी पर देसी वाइब चाहिए तो पलक तिवारी का साटन अनारकली सलवार सूट चुनें। इसे खरीदने के लिए जेब थोड़ी ज्यादा ढीली करनी पड़ेगी।

Image credits: instagram
Hindi

प्रिंटेड कुर्ता सेट

जॉर्जट फैब्रिक पर पलक तिवारी से प्रिंटेड कुर्ता सेट 500 रु तक मिल ऑनलाइन-ऑफलाइन मिल जाएंगे। इसे आप मैचिंग इयररिंग्स और फुटवियर संग स्टाइल करें।

Image credits: instagram

बिना छुपाएं भी छुप जाएगा तन, पहनें 8 तरह के Illusion Neck ब्लाउज

ढाई ग्राम में ढाए कहर, जौहरी से बनवाएं ये गोल्ड पर्ल इयररिंग्स

चांद भी करेगा चेहरे का दीदार, पहनें Himanshi Khurana से बेजोड़ सूट

जान्हवी कपूर की तरह 36-24-36 लगेगा फिगर, पहनें 8 सैसी पेस्टल लहंगे