होली पार्टी पर क्रश को दीवाना है तो साड़ी की बजाय एब्राहिम अली खान की गर्लफ्रेंड पलक तिवारी से सलवार सूट चुनें। जिसे आप 700-800 रु तक खरीद कर परम सुंदरी लग सकती हैं।
800-1000 में पलक सा ब्लैक सलवार सूट खरीदा सकता है। गले और दुपट्टे में सिल्वर एंब्रॉयडरी है। हैवी वर्क सूट एक्ट्रेस ने मिमिनिल मेकअप और नो जूलरी लुक संग टीमअप किया है।
बजट नहीं है तो 500 रु तक ऐसे सोबर सलवार सूट खरीदें। आप इसे ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी संग टीमअप कर डिसेंट लग सकती हैं। साथ में मैचिंग हील्स-जूती भी प्यारी लगेंगी।
नेट सलवार सूट पार्टी में खूबसूरती और बढ़ा देंगी हालांकि इसे वाइब्रेंट कलर में खरीदने की बजाय बेंज कलर में खरीदें। पलक सा सूट आपको 1000 रु तक मिल जाएगा।
होली पार्टी में फिगर-फ्यूजन का तड़का लगाते हुए पर्पल सलवार सूट चुनें। पलक ने वन स्ट्रिप पर फुल लेंथ कुर्ती मैचिंग दुप्ट्टा संग चुनी है। आप इसे स्टाइल कातिल हसीना लगेंगी।
अनारकली सूट कभी निराश नहीं करता है। होली पार्टी पर देसी वाइब चाहिए तो पलक तिवारी का साटन अनारकली सलवार सूट चुनें। इसे खरीदने के लिए जेब थोड़ी ज्यादा ढीली करनी पड़ेगी।
जॉर्जट फैब्रिक पर पलक तिवारी से प्रिंटेड कुर्ता सेट 500 रु तक मिल ऑनलाइन-ऑफलाइन मिल जाएंगे। इसे आप मैचिंग इयररिंग्स और फुटवियर संग स्टाइल करें।