ढाई ग्राम में ढाए कहर, जौहरी से बनवाएं ये गोल्ड पर्ल इयररिंग्स
Hindi

ढाई ग्राम में ढाए कहर, जौहरी से बनवाएं ये गोल्ड पर्ल इयररिंग्स

सोने के मोती वाले इयररिंग्स
Hindi

सोने के मोती वाले इयररिंग्स

आपने व्हाइट पर्ल इयररिंग्स तो खूब पहने होंगे, लेकिन आप इस तरह से गोल्ड मोती वाला ड्रॉप इयररिंग्स भी बनवा सकती हैं। ये आसानी से 2.5 ग्राम में रेडी हो जाएगा।

Image credits: Pinterest
डबल गोल्ड पर्ल डिजाइन इयररिंग्स
Hindi

डबल गोल्ड पर्ल डिजाइन इयररिंग्स

अगर आप गोल्ड पर्ल में थोड़ा हैवी लुक चाहते हैं, तो इस तरह से गोल्ड प्लेटेड छोटे और बड़े मोती लेकर हैंगिंग इयररिंग्स बनवा सकती हैं।

Image credits: Pinterest
बाली+गोल्ड पर्ल इयररिंग्स
Hindi

बाली+गोल्ड पर्ल इयररिंग्स

सिंपल सी गोल्ड बाली में इस तरह का गोल बॉल डिजाइन का ड्रॉपलेट लगाकर आप डेली वियर के लिए सिंपल सोबर और एलिगेंट इयररिंग्स भी चुन सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

मल्टी शेप गोल्ड पर्ल इयररिंग्स

गोल्ड पर्ल इयररिंग में आप अपने फेस के अकॉर्डिंग छोटे से बड़ा तक इयररिंग्स बनवा सकती हैं। डेली वियर के लिए यह इयररिंग्स बहुत ही खूबसूरत लगेंगे और ढाई से 3 ग्राम में बन भी जाएंगे।

Image credits: Pinterest
Hindi

हैंगिंग गोल्ड पर्ल पर इयररिंग्स

ट्रेडिशनल लुक के लिए आप 4-5 गोल्ड के मोती लेकर इस तरह के हैंगिंग इयररिंग भी बनवा सकती हैं। अगर आप इन्हें लाइट वेट रखवाना चाहती हैं, तो गोल्ड की प्लेटिंग करवा सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

गोल्ड बॉल्स बाली डिजाइन

बच्ची के लिए अगर आप बाली खरीदने जा रहे हैं, तो इस तरह की ओवल शेप बाली ले सकती हैं। जिसमें गोल बॉल्स की हैंगिंग लगी हुई है, यह बहुत ही क्यूट लुक देगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

सिंपल पर्ल+गोल्ड इयररिंग्स

अगर आप लाइटवेट इयररिंग्स पहनना चाहती हैं, तो इस तरीके से गोल्ड की आउटर बॉर्डर बनवाकर बीच में एक रियल मोती लगवा कर भी इयररिंग्स बनवा सकती हैं।

Image credits: Pinterest

चांद भी करेगा चेहरे का दीदार, पहनें Himanshi Khurana से बेजोड़ सूट

जान्हवी कपूर की तरह 36-24-36 लगेगा फिगर, पहनें 8 सैसी पेस्टल लहंगे

37 में लगेंगी कुंवारी, ट्राई करें HOLI में दिव्या खोसला सी 8 साड़ी

परफेक्ट फिगर पर लट्टू होंगे पिया जी, पहनें Janhvi Kapoor सी शीयर साड़ी