परफेक्ट फिगर पर लट्टू होंगे पिया जी, पहनें Janhvi Kapoor सी शीयर साड़ी
Hindi

परफेक्ट फिगर पर लट्टू होंगे पिया जी, पहनें Janhvi Kapoor सी शीयर साड़ी

28वां जन्मदिन
Hindi

28वां जन्मदिन

6 मार्च को जाह्नवी कपूर अपना 28वां जन्मदिन मनाएंगी। इस मौके पर हम अदाकारा के 8 शीयर साड़ी डिजाइन दिखाने जा रहे हैं, जिसे यंग गर्ल रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
पिंक शिफॉन साड़ी
Hindi

पिंक शिफॉन साड़ी

लेस बॉर्ड डिटेलिंग के साथ जाह्नवी ने पिंक शिफॉन साड़ी को पहना है। ब्रालेट ब्लाउज के साथ उन्होंने साड़ी स्टाइल किया है। आप भी इस तरह की शीयर साड़ी के साथ फिगर फ्लॉन्ट कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
न्यूड शेड्स शीयर साड़ी
Hindi

न्यूड शेड्स शीयर साड़ी

जाह्नवी कपूर की ये साड़ी डिजाइंस काफी ट्रेंड में है। न्यूड शेड्स की इस साड़ी पर स्टोन चिपकाया गया है। स्लीवलेस ब्लाउज के साथ उन्होंने इसे पेयर किया है। 

Image credits: Instagram
Hindi

पर्पल टिशू साड़ी विद सिल्वर बॉर्डर

शिमरी सिल्वर ब्लाउज के साथ जाह्नवी ने पर्पल टिशू साड़ी पहना है। साड़ी पर सिल्वर बॉर्डर का टच दिया गया है। इस तरह की साड़ी किसी भी खास ओकेजन पर पहन सकती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

रेड शिफॉन साड़ी विद ब्रालेट ब्लाउज

रेड प्लेन शिफॉन साड़ी एक स्टेटमेंट लुक क्रिएट करने में मदद करती है। ब्रालेट ब्लाउज के साथ आप इसे पहनकर सैया जी के साथ डेट पर जा सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

व्हाइट टिशू साड़ी

व्हाइट कलर की टिशू साड़ी भी मॉर्डन लुक क्रिएट करने में मदद करती है। हैवी वर्क ब्लाउज के साथ आप इस तरह की साड़ी कैरी कर सकती हैं। इस तरह की साड़ी आपको 2 हजार के अंदर मिल जाएंगी।

Image credits: Our own
Hindi

हैंड फ्लोरलप्रिंट ऑर्गेंजा साड़ी

अब अगर फिगर जाह्नवी की तरह हो तो फिर इस तरह की साड़ी पहनना तो बनता है। फ्लोरलप्रिंट साड़ी के साथ अदाकारा ने डीप नेकलाइन की स्लीवलेस व्हाइट ब्लाउज पहना है।

Image credits: janhvi kapoor Instagram
Hindi

येलो शिफॉन साड़ी

येलो कलर की शिफॉन साड़ी को कैसे मॉर्डन लुक देना है वो आप जाह्नवी से सीख सकते हैं। ओपन हेयर और स्लीवलेस ब्लाउज के साथ कुछ इस तरह से साड़ी स्टाइल करें। 

Image credits: janhvi kapoor Instagram

पति भी कहेंगे Wow Darling, जब पहनेंगी राशि खन्ना सी 7 साड़ी

1 ग्राम के Minimalist Earrings, बेटी की बेटी भी शौक से पहनेगी

उंगलियों से हटाएं छल्ले! पैरों की शोभा बढ़ाएगी फ्लोलर Silver बिछिया

Janhvi Vs Khushi Kapoor, कौन देता है फैशन में एक दूसरे को टक्कर!