Hindi

पति भी कहेंगे Wow Darling, जब पहनेंगी राशि खन्ना सी 7 साड़ी

Hindi

सीधे पल्ले की कांजीवरम साड़ी

अगर आप डिफरेंट स्टाइल में साड़ी कैरी करना चाहती हैं तो राशि खन्ना की तरह ही सीधे पल्ले की कांजीवरम साड़ी पहन सकती हैं। इसके साथ ब्रालेट या ऑफ शोल्डर ब्लाउज पहनकर बोल्ड लुक पाएं।

Image credits: instagram
Hindi

एंब्रायडरी बॉर्डर नेट साड़ी

अपने लुक को हॉट बनाने के लिए आप राशि खन्ना की तरह ही एंब्रायडरी बॉर्डर नेट साड़ी स्टाइल कर सकती हैं। इस साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने बॉर्डर मैचिंग का ब्लाउज पेयर किया है।

Image credits: social media
Hindi

रॉयल गोल्डन सिल्क साड़ी

अगर आप अपने साड़ी लुक को रॉयल बनाना चाहती हैं तो आप राशि खन्ना की तरह ही ऐसी गोल्डन सिल्क साड़ी को स्टाइल कर सकती हैं। ये हर मौके के लिए सुपर रहेगी। 

Image credits: instagram
Hindi

वाइट एंड ब्लैड डुअल शेड साड़ी

अपने लुक में वेस्टर्न लुक का तड़का लगाना चाहती हैं तो आप राशि खन्ना की तरह ऐसी इंडो-वेस्टर्न वाइट एंड ब्लैड डुअल शेड साड़ी स्टाइल कर सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

नेट एंब्रॉयडरी साड़ी

ग्रीन कलर की नेट एंब्रॉयडरी वाली साड़ी में राशि खन्ना का लुक शानदार लग रहा है। आप भी एक्ट्रेस के इस लुक को कॉपी कर सकती हैं। इसके साथ डीप नेक ब्लाउज ही पहनें।

Image credits: instagram
Hindi

लहरन स्टाइल शिफॉन साड़ी

येलो कलर की इस लहरन स्टाइल शिफॉन साड़ी में राशि खन्ना का लुक गजब लग रहा है। आप भी एक्ट्रेस के इस लुक को कॉपी कर खूब स्टाइल मार सकती हैं। 

Image credits: instagram

1 ग्राम के Minimalist Earrings, बेटी की बेटी भी शौक से पहनेगी

उंगलियों से हटाएं छल्ले! पैरों की शोभा बढ़ाएगी फ्लोलर Silver बिछिया

Janhvi Vs Khushi Kapoor, कौन देता है फैशन में एक दूसरे को टक्कर!

बीवी और मां दोनों होंगी खुश, Women's Day पर गिफ्ट करें 4 GM Gold Tops