पति भी कहेंगे Wow Darling, जब पहनेंगी राशि खन्ना सी 7 साड़ी
Other Lifestyle Mar 05 2025
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:instagram
Hindi
सीधे पल्ले की कांजीवरम साड़ी
अगर आप डिफरेंट स्टाइल में साड़ी कैरी करना चाहती हैं तो राशि खन्ना की तरह ही सीधे पल्ले की कांजीवरम साड़ी पहन सकती हैं। इसके साथ ब्रालेट या ऑफ शोल्डर ब्लाउज पहनकर बोल्ड लुक पाएं।
Image credits: instagram
Hindi
एंब्रायडरी बॉर्डर नेट साड़ी
अपने लुक को हॉट बनाने के लिए आप राशि खन्ना की तरह ही एंब्रायडरी बॉर्डर नेट साड़ी स्टाइल कर सकती हैं। इस साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने बॉर्डर मैचिंग का ब्लाउज पेयर किया है।
Image credits: social media
Hindi
रॉयल गोल्डन सिल्क साड़ी
अगर आप अपने साड़ी लुक को रॉयल बनाना चाहती हैं तो आप राशि खन्ना की तरह ही ऐसी गोल्डन सिल्क साड़ी को स्टाइल कर सकती हैं। ये हर मौके के लिए सुपर रहेगी।
Image credits: instagram
Hindi
वाइट एंड ब्लैड डुअल शेड साड़ी
अपने लुक में वेस्टर्न लुक का तड़का लगाना चाहती हैं तो आप राशि खन्ना की तरह ऐसी इंडो-वेस्टर्न वाइट एंड ब्लैड डुअल शेड साड़ी स्टाइल कर सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
नेट एंब्रॉयडरी साड़ी
ग्रीन कलर की नेट एंब्रॉयडरी वाली साड़ी में राशि खन्ना का लुक शानदार लग रहा है। आप भी एक्ट्रेस के इस लुक को कॉपी कर सकती हैं। इसके साथ डीप नेक ब्लाउज ही पहनें।
Image credits: instagram
Hindi
लहरन स्टाइल शिफॉन साड़ी
येलो कलर की इस लहरन स्टाइल शिफॉन साड़ी में राशि खन्ना का लुक गजब लग रहा है। आप भी एक्ट्रेस के इस लुक को कॉपी कर खूब स्टाइल मार सकती हैं।