उंगलियों से हटाएं छल्ले! पैरों की शोभा बढ़ाएगी फ्लोलर Silver बिछिया
Other Lifestyle Mar 05 2025
Author: Anshika Tiwari Image Credits:instagram
Hindi
फ्लोरल चांदी की बिछिया
बिछिया-पायल के बिना सुहागन का श्रृंगार अधूरा है। आजकल मार्केट में एक से बढ़कर एक बिछिया डिजाइन आ गई हैं। ऐसे में आपके लिए फ्लोरल सिल्वर बिछिया लाए हैं जो पैरों की शोभा बढ़ाएंगी।
Image credits: instagram
Hindi
एजस्टेबल सिल्वर बिछिया
डेलीवियर के लिए एडजेस्टबल फ्लोरल चांदी बिछिया बेस्ट है। इसे ना दबाने का झंझट न कुछ आप सुनार की दुकान 2 हजार रु में इसे खरीद सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
पर्ल-सिल्वर बिछिया
जरूरी है हर वक्त सभी उंगलियों में बिछिया पहनी जाए। आप कुछ अलग ट्राई करते हुए मोती-चांदी वर्क वाली सिंपल बिछिया खरीदें। ये सिंगल होकर भी पैरों को शानदार लुक देगी।
Image credits: instagram
Hindi
सिंगल सिल्वर बिछिया
पैरों को एस्थेटिक लुक देने के लिए सिंगल सिल्वर बिछिया से बढ़िया विकल्प नहीं मिलेगा। इसे चिक फ्लावर पर बनाया गया है। आप इसे नग-स्टोन या प्योर चांदी में खरीद सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
मोर पंख सिल्वर बिछिया
मयूर वर्क 2025 के टॉप ट्रेंड में शामिल है। एक जैसी बिछिया पहन-पहनकर दिल भर चुका है तो वक्त आ गया है कुछ भारी ट्राई किया जाए। आप ऑनलाइन-ऑफलाइन इसे परचेज कर सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
छल्लेदार चांदी बिछिया
छल्लेदार चांदी की बिछिया कंफर्ट-लुक दोनों देती है। अगर ज्यादा बजट नहीं है तो इसे विकल्प बनाएं। सुनार की दुकान पर ऐसी सिल्वर बिछिया कई पैटर्न और वैरायटी में मिल जाएगी।
Image credits: instagram
Hindi
मोटिफ फ्लावर सिल्वर बिछिया
फ्लोरल बिछिया आपके पास होनी चाहिए। ये महफिल में पैरों की खूबसूरती बढ़ाने के साथ दिखने में भड़कीली लगती है। अगर चांदी नहीं खरीद सकती हैं तो ड्यूप भी मिल जाएगी।