बिछिया-पायल के बिना सुहागन का श्रृंगार अधूरा है। आजकल मार्केट में एक से बढ़कर एक बिछिया डिजाइन आ गई हैं। ऐसे में आपके लिए फ्लोरल सिल्वर बिछिया लाए हैं जो पैरों की शोभा बढ़ाएंगी।
डेलीवियर के लिए एडजेस्टबल फ्लोरल चांदी बिछिया बेस्ट है। इसे ना दबाने का झंझट न कुछ आप सुनार की दुकान 2 हजार रु में इसे खरीद सकती हैं।
जरूरी है हर वक्त सभी उंगलियों में बिछिया पहनी जाए। आप कुछ अलग ट्राई करते हुए मोती-चांदी वर्क वाली सिंपल बिछिया खरीदें। ये सिंगल होकर भी पैरों को शानदार लुक देगी।
पैरों को एस्थेटिक लुक देने के लिए सिंगल सिल्वर बिछिया से बढ़िया विकल्प नहीं मिलेगा। इसे चिक फ्लावर पर बनाया गया है। आप इसे नग-स्टोन या प्योर चांदी में खरीद सकती हैं।
मयूर वर्क 2025 के टॉप ट्रेंड में शामिल है। एक जैसी बिछिया पहन-पहनकर दिल भर चुका है तो वक्त आ गया है कुछ भारी ट्राई किया जाए। आप ऑनलाइन-ऑफलाइन इसे परचेज कर सकती हैं।
छल्लेदार चांदी की बिछिया कंफर्ट-लुक दोनों देती है। अगर ज्यादा बजट नहीं है तो इसे विकल्प बनाएं। सुनार की दुकान पर ऐसी सिल्वर बिछिया कई पैटर्न और वैरायटी में मिल जाएगी।
फ्लोरल बिछिया आपके पास होनी चाहिए। ये महफिल में पैरों की खूबसूरती बढ़ाने के साथ दिखने में भड़कीली लगती है। अगर चांदी नहीं खरीद सकती हैं तो ड्यूप भी मिल जाएगी।