सुहागरात पर बीवी होगी खुश ! मंगलसूत्र नहीं गिफ्ट करें काठी Gold Chain
Hindi

सुहागरात पर बीवी होगी खुश ! मंगलसूत्र नहीं गिफ्ट करें काठी Gold Chain

काठी गोल्ड चेन
Hindi

काठी गोल्ड चेन

सिंपल गोल्ड चेन हर महिला के पास होती है लेकिन सुहागरात को स्पेशल बनाते हुए आप मंगलसूत्र नहीं बल्कि बीवी को मराष्ट्रियन काठी गोल्ड चेन तोहफे में दे। ये नेकलेस का काम भी करेगी।

Image credits: social media
नेकलेस स्टाइल गोल्ड चेन
Hindi

नेकलेस स्टाइल गोल्ड चेन

7-8 ग्राम में बीवी के लिए आप आइबॉल नेकलेस स्टाइल चेन चुन सकते हैं। ये गले को भरा-भरा रखती है। साथ में मैचिंग इयररिंग्स भी मिल जाएंगे। मंगलसूत्र से हटकर ये बढ़िया विकल्प है।

Image credits: social media
गोल्ड चेन विद पैडेंट
Hindi

गोल्ड चेन विद पैडेंट

अगर पत्नी वर्किंग वुमन हैं तो भारी-भरकम गिफ्ट की बजाय सिंपल काठी गोल्डन विद लॉकेट गिफ्ट करें। बजट एलाऊ कर रहा है तो साथ में छोटे-छोटे इयररिंग्स भी ले सकते हैं। 

Image credits: social media
Hindi

लटकन काठी गोल्ड चेन

लटकन वाली गोल्ड चेन फैंसी डिजाइन के साथ आती हैं। ये गले को यूनिक दिखाने के साथ हरा-भरा रखती हैं। यदि बीवी मॉर्डन जमाने की है तो मिनिमल ज्वेलरी गिप्ट के लिए ये बेस्ट रहेगी। 

Image credits: social media
Hindi

सिंपल सुईधाग गोल्ड इयररिंग्स-चेन

सुईधागा इयररिंग्स कंफर्ट और क्लास दोनों देते हैं। इसी तर्ज पर आप गोल्ड चेन खरीदें। फोटो में पतली सी लटकन लगी हुई है। आप कंफर्ट के अकॉर्डिंग इसे हटवा भी सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

हार्टशेप गोल्ड काठी चेन

हार्ट शेप ज्वेलरी महिलाओं को पसंद आती हैं। प्लेन चेन की बजाय काठी स्टाइल में इसे खरीदें। यहां पर चेन के साथ ब्लॉक हुक दिया गया है। जो इसे सालोंसाल मजबूती भी प्रदान करेगा। 

Image credits: social media

1K साड़ी लगेगी 10 हजारी, पहनें जान्हवी से बोल्ड ब्लाउज

सुराही सी गर्दन नहीं लगेगी ज्यादा लंबी! चुनें 6 ग्रीन Halter Neck Blouse

रमजान में बिखरेगा काले रंग का जादू! चुनें 6 चमकीले ब्लैक Mirror work सूट

7 Ethnic Juttis सजाएं पैरों में, कातिलाना होगी चाल और बदल जाएगा अंदाज