मोतियों की नेकलाइन से सजा ग्रीन हॉल्टर नेक ब्लाउज प्लीटेड है जो कि इसकी खासियत है। आप प्री ड्रेप साड़ी के साथ ऐसे ब्लाउज ट्राई करें।
अपने साड़ी या लहंगे के लुक को एनहेंस करने के लिए आप हॉल्टर नेक ब्लाउज पहन सकती हैं। हल्की एंब्रॉयडरी साड़ी के साथ प्लेन ब्लाउज भी खूब जमेगा।
आप सिंपल साड़ी संग ग्रीन वेलवेट हॉल्टर नेक ब्लाउज पहन चमक जाएंगी। एंब्रॉयडरी साड़ी में प्लेन वेलवेट ब्लाउज फबेंगे।
आजकल पार्टी वियर के लिए हल्की एंब्रॉयडरी साड़ी का चलन बढ़ गया है। हैवी लुक चाहिए तो साथ में एंब्रॉयडरी वर्क वाला हॉल्टर नेक ब्लाउज चुन सकती हैं।
लंबी लड़कियां बैकलेस हॉल्टरनेक ब्लाउज पहन ग्लैमर दिखती हैं। आप ऐसे ब्लाउज को लहंगे संग वियर करें।
अगर आप महीन जरी वर्क पसंद नहीं करती हैं तो मिरर वर्क वाले ब्लाउज भी आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन हो सकते हैं। आप इसे सिंपल ग्रीन साड़ी के साथ पहन हसीन दिखेंगी।