सुराही सी गर्दन नहीं लगेगी ज्यादा लंबी! चुनें ग्रीन Halter Neck Blouse
Hindi

सुराही सी गर्दन नहीं लगेगी ज्यादा लंबी! चुनें ग्रीन Halter Neck Blouse

चुनें मोतियों से सजा हॉल्टर नेक ब्लाउज
Hindi

चुनें मोतियों से सजा हॉल्टर नेक ब्लाउज

मोतियों की नेकलाइन से सजा ग्रीन हॉल्टर नेक ब्लाउज प्लीटेड है जो कि इसकी खासियत है। आप प्री ड्रेप साड़ी के साथ ऐसे ब्लाउज ट्राई करें।

Image credits: pinterest
मेहंदी ग्रीन हॉल्टर नेक ब्लाउज
Hindi

मेहंदी ग्रीन हॉल्टर नेक ब्लाउज

अपने साड़ी या लहंगे के लुक को एनहेंस करने के लिए आप हॉल्टर नेक ब्लाउज पहन सकती हैं। हल्की एंब्रॉयडरी साड़ी के साथ प्लेन ब्लाउज भी खूब जमेगा।

Image credits: instagram
वेलवेट ग्रीन  हॉल्टर नेक ब्लाउज
Hindi

वेलवेट ग्रीन हॉल्टर नेक ब्लाउज

आप सिंपल साड़ी संग ग्रीन वेलवेट हॉल्टर नेक ब्लाउज पहन चमक जाएंगी। एंब्रॉयडरी साड़ी में प्लेन वेलवेट ब्लाउज फबेंगे।

Image credits: instagram
Hindi

एंब्रॉयडरी गोल्डन ग्रीन हॉल्टर नेक ब्लाउज

आजकल पार्टी वियर के लिए हल्की एंब्रॉयडरी साड़ी का चलन बढ़ गया है। हैवी लुक चाहिए तो साथ में एंब्रॉयडरी वर्क वाला हॉल्टर नेक ब्लाउज चुन सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

प्रिंटेड बॉटल ग्रीन ब्लाउज

लंबी लड़कियां बैकलेस हॉल्टरनेक ब्लाउज पहन ग्लैमर दिखती हैं। आप ऐसे ब्लाउज को लहंगे संग वियर करें।

Image credits: pinterest
Hindi

मिरर वर्क ग्रीन हॉल्टर नेक ब्लाउज

अगर आप महीन जरी वर्क पसंद नहीं करती हैं तो मिरर वर्क वाले ब्लाउज भी आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन हो सकते हैं। आप इसे सिंपल ग्रीन साड़ी के साथ पहन हसीन दिखेंगी।

Image credits: pinterest

रमजान में बिखरेगा काले रंग का जादू! चुनें 6 चमकीले ब्लैक Mirror work सूट

7 Ethnic Juttis सजाएं पैरों में, कातिलाना होगी चाल और बदल जाएगा अंदाज

स्मार्टनेस में लगें 10 out of 10, दफ्तर में पहनें फ्लोरल सूट

फलक से उतरी लगेंगी अप्सरा, रमजान में पहनें Falaq Naaz से 8 खूबसूरत सूट