स्मार्टनेस में लगें 10 out of 10, दफ्तर में पहनें फ्लोरल सूट
Other Lifestyle Mar 05 2025
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:pinterest
Hindi
फ्लोरल हॉल्टर नेक कुर्ता सेट
आप ऑफिस के लिए फैशनेबल लेकिन कुछ लाइटवेट ढूंड रही हैं तो ऐसा हॉल्टर नेक कुर्ता सेट खरीदें। ये मिनिमल फ्लोरल वर्क संग आपको ऑनलाइन 1k तक में मिल जाएगा।
Image credits: pinterest
Hindi
हैंड क्राफ्ट फ्लोरल सूट
ट्रेडिशनल+फैशन का संगम चाहिए तो ऐसा हैंड क्राफ्ट फ्लोरल सूट गजब लुक देगा। आप इसे ऑफिस में मैचिंग पैंट के साथ शरारा या फिर जींस भी पेयर कर सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
फ्लोरल प्रिंट अनारकली सूट
फ्लोरल सूट हल्का होकर भी जानदार लगेगा। आप लैगिंग-शरारा और प्लाजो से ऊब चुकी हैं तो इसे ट्राई करें। इस तरह के अनारकली सूट में कई पैटर्न आपको मिल जाएंगे।
Image credits: social media
Hindi
अंगरखा स्टाइल फ्लोरल सूट
मैरिड वुमन हो या फिर यंग गर्ल्स सभी पर फ्लोरल वर्क प्लाजो सूट खिलेंगे। आप बिना दुपट्टा के इस तरह का अंगरखा स्टाइल फ्लोरल सूट पहन सकती हैं। इसके साथ हैवी इयररिंग्स खूब जमेंगे।
Image credits: Instagram@aditiraohydari
Hindi
फ्लोरल प्रिंट धोती सूट सेट
शॉर्ट-मीडियम कुर्ती वाले ऐसे फ्लोरल प्रिंट धोती सूट में आप हीरोइन से कम नहीं लगेंगी। इस बार ऑफिस के लिए ऐसा आउटफिट जरूर खरीदें। ये हर गर्ल्स पर जमेंगे।
Image credits: social media
Hindi
फ्लोरलेंथ फ्लोरल प्रिंट सूट
बिना दुपट्टा और विद दुपट्टा दोनों वैरायटी में आपको ऐसे फ्लोरलेंथ फ्लोरल प्रिंट सूट मिल जाएंगे। हैवी प्रिंट से तैयार सूट को आप सिल्वर इयररिंग्स संग पहनें।
Image credits: social media
Hindi
फ्लोरल को-आर्डो सूट सेट
फ्लोरल पैटर्न पर ये को-ऑर्ड खूब खिल रहा है। स्टाइलिश दिखना है तो इसे विकल्प बनाएं। आप इसे डेली वियर से लेकर ऑफिस कलेक्शन में शामिल करें।