Hindi

फलक से उतरी लगेंगी अप्सरा, रमजान में पहनें Falaq Naaz से खूबसूरत सूट

Hindi

फलक नाज के सूट लुक्स

रमजान में रोजा रखने के दौरान अगर आप खूबसूरत और कंफर्टेबल लुक अपनाना चाहती हैं, तो फलक नाज की तरह बेबी पिंक कलर का नेकलाइन वर्क किया हुआ शॉर्ट कुर्ता और प्रिंटेड शरारा पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

टील ब्लू फ्रॉक स्टाइल सूट

रमजान के मौके पर सबसे अलग और खूबसूरत दिखने के लिए आप टील ब्लू कलर का प्लेन स्ट्रैपी फ्रॉक स्टाइल फ्लोर लेंथ सूट बनवाएं। इसके साथ फ्लोरल प्रिंट चुन्नी कैरी करें।

Image credits: Instagram
Hindi

वेलवेट शरारा सूट

आप इफ्तार पार्टी में जा रही हैं और ट्रेडिशनल मुस्लिम गर्ल लगना चाहती हैं, तो वेलवेट फैब्रिक में इस तरीके का फुल स्लीव्स शॉर्ट कुर्ता और शरारा बनवाएं और साथ में नेट की चुन्नी पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

एंब्रॉयडरी वेलवेट सूट

फलक नाज की तरह फलक से उतरी अप्सरा लगने के लिए आप वेलवेट का लॉन्ग कुर्ता, प्लाजो पैंट कैरी करें। जिसके ऊपर नेकलाइन, दामन और प्लाजो की बॉटम पर खूबसूरत जरी वर्क किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

बेज अनारकली सूट

रमजान पर आप सटल और सोबर लुक के लिए बेज कलर का प्लेन अनारकली स्टाइल का कुर्ता पहन सकती हैं। इसके साथ ऑर्गेंजा या टिशू की लाइट वर्क की हुई चुन्नी पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

प्लेन रेड अनारकली सूट

लाल रंग रमजान के मौके पर आपको बहुत ही खूबसूरत लुक दे सकता है। जैसे फलक नाज ने फुल स्लीव्स रेड कलर का प्लेन अनारकली सूट पहना हैं। इसके साथ प्रिंटेड रेड कलर की चुन्नी कैरी करें।

Image credits: Instagram
Hindi

हॉल्टर नेक अनारकली कुर्ता

स्काई ब्लू कलर रमजान पर ट्रेंडी लगेगा। जैसे फलक नाज ने हॉल्टर नेक डिजाइन का स्काई ब्लू कलर का अनारकली सूट पहना हैं, जिसके नीचे गोटा पट्टी लेस है और उसके साथ नेट की चुन्नी पहनें।

Image credits: Instagram

भारी बदन पर सजाएं Vidya Balan सी 6 हल्की साड़ियां, गर्मी में मिलेगी राहत

Women's Day पर खुद को दें रॉयल टच ! खरीदें 4gm Gold Earrings

100 रुपए में आएगा और 100% देगा सोने सी चमक, पहनें 7 लटकन डिजाइन टॉप्स

सरसों सी खिलेंगी ब्राइट! इस होली पहनें चटक पीले Blouse