विद्या बालन की पिंक साड़ी में सफेद रंग के फूल बने हैं। साथ में येलो कंट्रास्ट ब्लाउज ओवरऑल लुक को रॉयल टच दे रहा है।
खास मौकों पर आप विद्या बालन की एंब्रॉयडरी ब्लू कॉटन सिल्क साड़ी के लुक को रीक्रिएट करें। साथ में डार्क ब्लू ब्लाउज इसे क्लासी टच दे रहा है।
विद्या बालन की कॉटन ग्रीन साड़ी गर्मी के सीजन के लिए बेस्ट ऑप्शन है। ऐसी साड़ियों को हल्के कॉटन ब्लाउज के साथ पहना जा सकता है।
आप चाहे तो प्लेन के बजाय विद्या बालन की क्ड कलरफुल साड़ी को ऑफिस वियर के लिए चुन सकती हैं। साथ में कंट्रास्ट ब्लाउज ट्राई करें।
गर्मियों के लिए कॉटन सिल्क साड़ियां राहत देने वाली होती हैं। आप पार्टीवियर के लिए ऐसी साड़ियां चुन सकती हैं।
वैसे तो गर्मियों में कॉटन साड़ियां बेस्ट मानी जाती हैं लेकिन कर्वी फिगर वाली महिलाएं जॉर्जेट फ्लोरल प्रिंट साड़ी पहनकर भी चमक सकती हैं।
Women's Day पर खुद को दें रॉयल टच ! खरीदें 4gm Gold Earrings
100 रुपए में आएगा और 100% देगा सोने सी चमक, पहनें 7 लटकन डिजाइन टॉप्स
सरसों सी खिलेंगी ब्राइट! इस होली पहनें चटक पीले Blouse
भाभी जी का नवाबी अंदाज ! मिरर वर्क Blouse पहन करें धमाल