Hindi

सरसों सी खिलेंगी ब्राइट! इस होली पहनें चटक पीले Blouse

Hindi

सितारा वर्क फुल स्लीव ब्लाउज

ज्यादा चटक रंग पसंद नहीं है तो मस्टर्ड येलो पर ऐसा बड़े-बड़े सितारा वाला ब्लाउज चुनें। आप इसे साटन साड़ी संग भी टीमअप कर सकती हैं। ऑनलाइन ऐसे कई पीस मिल जायेंगे।

Image credits: social media
Hindi

जरी वर्क डीप नेक ब्लाउज

बेबी फ्रिल स्लीव ब्लाउज फॉर्मल लुक के लिए बेस्ट है। यहां गले को हल्का हार्ट शेप में काटा गया है। जबकि पूरा ध्यान स्लीव्स पर जा रहा है। आप टेलर भैया से ये ब्लाउज सिलवा सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

लहरिया स्टाइल वेविंग ब्लाउज

चौड़ी स्ट्रैस पर तैयार ये लहरिया ब्लाउज आप लहंगा-साड़ी दोनों के लिए पहन सकती हैं। इसमें ज्यादा वर्क नहीं है इसके बाद भी ये क्लासी लग रहा है। मिनिमल लुक चाहती हैं तो इसे चुनें।

Image credits: social media
Hindi

मिरर वर्क फ्रिल ब्लाउज

येलो कलर नही पसंद हैं तो आप स्टाइल इंहेंस करने के लिए मिरर वर्क फ्रिल ब्लाउज चुनें। इसे आप कई साड़ियों संग स्टाइल कर सकती हैं। बाजार में 500 रु तक ये आराम से मिल जायेगा।

Image credits: instagram
Hindi

लेस वर्क चोली येलो ब्लाउज

बोल्ड लुक के लिए स्वीटहार्ट नेकलाइन लेस वर्क चोली येलो ब्लाउज बहुत खूब खिलेगा। आप प्लेन फैब्रिक पर इसे तैयार कर सकती हैं। डीप नेक नहीं पहनती हैं तो नेकलाइन एडजेस्ट करा सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

राजस्थानी एंब्रायडरी ब्लाउज

सिंपल वीनेक में राजस्थानी एंब्रॉयडरी वर्क येलो ब्लाउज, हैवी-प्लेन दोनों साड़ी संग बहुत गॉर्जियस लुक देगा। आप इसे लहंगे संग भी टीमअप कर सकती हैं। रेडीमेड इसकी खूब रेंज मिल जायेगी।

Image credits: social media

भाभी जी का नवाबी अंदाज ! मिरर वर्क Blouse पहन करें धमाल

उलझ जाएगी आशिकों की नजर, मोहल्ले में पहनकर निकले 7 Silver बॉर्डर साड़ी

Varsha Bollamma की 8 साड़ी डिजाइंस, 1000 में HOLI पर करें रिक्रिएट

विदेशी सैया होंगे देसी लुक के दीवाने, पहनें Maxwell की वाइफ Vini Raman से लहंगे