Hindi

भाभी जी का नवाबी अंदाज ! मिरर वर्क Blouse पहन करें धमाल

Hindi

चुनें मिरर वर्क ब्लाउज

200 की साड़ी हो य 2000 की मिरर वर्क ब्लाउज सभी के साथ बोल्ड लुक देते हैं। आप भी फेस्टिव-पार्टी और फंक्शन के लिए ब्लाउज ढूंढ रही हैं तो सितारा वर्क ब्लाउज जरूर ट्राई करें।

Image credits: social media
Hindi

स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज

स्वीटहार्ट नेकलाइन पर ऐसा मिरर वर्क ब्लाउज बोल्ड लुक के लिए परफेक्ट है। इसे साड़ी के अलावा स्कर्ट-लहंगा संग स्टाइल किया जा सकता है। रिवीलिंग लुक पसंद हैं तो इससे इंस्पिरेशन लें।

Image credits: social media
Hindi

मिरर वर्क ब्रालेट ब्लाउज

मिरर वर्क ब्रालेट ब्लाउज क्लोसेट में जरूर होना चाहिए। इसे पहनकर आप मॉर्डन डीवा से कम तो बिल्कुल नहीं लगने वाली। रेडीमेड 500-1000 रु तक ऐसे ब्लाउज डिजाइन मिल जाएंगे। 

Image credits: social media
Hindi

डीप नेक ब्लाउज

डीप नेक ब्लाउज लुक इंहेंस कर देते हैं। आप रिवीलिंग लुक पसंद करती हैं तो इसे जरूर ट्राई करें। ऐसे ब्लाउज 300-500 रु मिलेंगे। ये प्रिंटेड-साटन हर तरह की साड़ी संग खिलेगी।

Image credits: social media
Hindi

राउंड नेक ब्लाउज

पतिदेव डीप नेक नहीं पहनने देते हैं तो टेंशन लेने की बजाय ट्रांसपेरेंट नेट मिरर ब्लाउज चुनें। रुकल ने ट्यूप ब्लाउज को मिरर वर्क के साथ पहना है जो बहुत एलीगेंट लुक दे रहा है। 

Image credits: social media
Hindi

हॉल्टर नेक ब्लाउज

वी नेक-ब्रालेट से हटकर हॉल्टर नेक ब्लाउज भी कैरी कर सकती हैं। एक्ट्रेस ने की होल डिजाइन में इसे चुना है। इसे खरीदने के लिए पैसे ज्यादा खर्च करने होंगे।

Image credits: social media
Hindi

स्लीवकट मिरर वर्क ब्लाउज

गोल्डन लहंगे को मिनिमल रखते हुए कुशा कपिला ने स्लीवकट मिरर वर्क ब्लाउज के साथ टीमअप किया है। फेस्टिव सीजन में आप इसे लहंगा और कंट्रास्ट कलर साड़ी संग टीमअप करें। 

Image credits: social media

उलझ जाएगी आशिकों की नजर, मोहल्ले में पहनकर निकले 7 Silver बॉर्डर साड़ी

Varsha Bollamma की 8 साड़ी डिजाइंस, 1000 में HOLI पर करें रिक्रिएट

विदेशी सैया होंगे देसी लुक के दीवाने, पहनें Maxwell की वाइफ Vini Raman से लहंगे

रूठे हुए बलमा भी लौटेंगे आपके पास, पहनें Tamannaah Bhatia से झुमके!